Who is Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर को छक्का मारा. किसी क्रिकेट फैन को अगर ये कह दें तो उसे विश्वास नहीं होगा.दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में यह कारनामा बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार (19 अप्रैल) को कर दिखाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपनी बैटिंग से सनसनी मचा दी.
डेब्यू मैच में गरजा बल्ला
नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद 14 साल 23 दिन की आयु में वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग करने का मौका मिल गया. उन्हें इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में उतारा. वैभव ने उतरते इस मौके को दोनों हाथों से लपका. वह 20 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया. बता दें कि उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
शार्दुल और आवेश को मारा सिक्स
वैभव ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर भारत के अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मार दिया. यह आईपीएल इतिहास में उनकी पहली गेंद थी. इसके बाद दूसरे ओवर में भारत के लिए खेल चुके आवेश खान बॉलिंग करने आए. उनका स्वागत भी वैभव ने सिक्स के साथ किया. वैभव ने तीसरा छक्का आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश राठी को मारा.
ये भी पढ़ें: GT vs DC: गुजरात टाइटंस से हार के बाद फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा, साथियों को दे दी नसीहत
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी. अपने डेब्यू के दौरान वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
पिता ने घर के पीछे बनाया ग्राउंड
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी के ऊपर महज 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट का बुखार चढ़ा. उनके पिता संजीव ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखा और घर के पीछे छोटा सा ग्राउंड बनाने का फैसला किया. 9 साल की उम्र में समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया. जिसके बाद वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने से सीनियर बॉलर्स के भी धागे खोल दिए.
ये भी पढ़ें: 95 साल से नहीं टूटा ये अजूबा रिकॉर्ड, सर्वकालिक महान बल्लेबाज ने एक दिन में ठोक दिया था तिहरा शतक
बीसीए अध्यक्ष ने की तारीफ
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ”मैं वैभव को आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखकर बेहद खुश हूं. मेरा हमेशा से मानना था कि वैभव को जब भी मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि वह भविष्य में भी ऐसी ही शानदार पारियां खेलता रहेगा. यह तो बस शुरुआत है. मेरा मानना है कि वैभव में आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक बनने की क्षमता है.”