Who is Priyansh Arya: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से धूल चटाकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पंजाब की इस जीत में हीरो रहा 24 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने मात्र 39 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. एक अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज शतक तक इस युवा ने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ऐसे में आइए जानते हैं आखिरी ये नया स्टार है कौन, जो एक ओवर में 6 छक्के लगाकर रातों-रात हीरो बन गया था.
39 गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास
दरअसल, पंजाब किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए बीती रात 42 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. उनकी यह पारी में सात चौकों और नौ छक्कों से सजी रही. प्रियांश ने सिर्फ 100 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 39 गेंदें लीं और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय प्लेयर भी बन गए हैं. वहीं, उन्होंने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
कौन है प्रियांश आर्य? एक ओवर में 6 छक्के लगाकर बने स्टार
प्रियांश आर्य पहली बार तब चर्चा में आए, जब उन्होंने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन में एक ओवर में छह छक्के लगाए. इस उपलब्धि ने उन्हें स्टार बना दिया. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 120 रन जड़ दिए थे. उनके इस पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 308/5 का विशाल स्कोर बनाया. पूरे दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन में इस युवा बल्लेबाज का डंका बजा. डीपीएल 2024 में 10 मैचों में 600 रन बनाकर बल्लेबाजी चार्ट में सबसे ऊपर रहे. घरेलू स्तर पर, प्रियांश आर्य ने दिल्ली के लिए 11 टी20 मैच खेले और 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने राज्य के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे उन्होंने 166.91 की स्ट्राइक रेट से सात मैचों में 222 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा
30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रजिस्टर हुए. उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोलियां लगाईं, लेकिन अंत में बाजी मारी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने. पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये देकर इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा, जो अब आईपीएल में गर्दा उड़ा रहा है. जनवरी 2001 में जन्मे प्रियांश ने 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और इसके बाद 2023 में लिस्ट ए डेब्यू किया.
शतक ठोकने के बाद यूं जाहिर की खुशी
प्रियांश ने शतक जड़ने के बाद कहा, ;मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी. उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं. मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा.; उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता.’