white discharge in female reason and treatmet know from expert | महिलाओं में क्यों होती है सफेद पानी की समस्या? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज

admin

white discharge in female reason and treatmet know from expert | महिलाओं में क्यों होती है सफेद पानी की समस्या? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज



अधिकतर महिलाओं ने सफेद पानी गिरने की समस्या सा सामना किया होगा. सफेद पानी आना नॉर्मल होता है दरअसल लुबिक्रेटेड रखने के लिए वेजाइन हल्का डिस्चार्ज हर समय करती है, लेकिन सफेद रंग का पानी आना कई बार संक्रमण का भी संकेत हो सता है. नोएडा के भारद्वाज हॉस्पिटल गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराधा कुमारी से जानते हैं महिलाओं में सफेद पानी क्यों गिरता है? 
संक्रमण बैक्टीरियल, फंगल जैसे यीस्ट इंफेक्शन की वजह से सफेद पानी की समस्या बढ़ सकती है. संक्रमण की वजह से जलन, सूजन की समस्या हो सकती है. सफेद पानी ज्यादा आने पर आप डॉक्टर से सलाह लें.  
PCOS का शिकार PCOS होने पर भी महिला को सफेद पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर सफेद पानी से आपकी पैंट हर समय गीली रहती है तो यह सामान्य नहीं है. ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 
हाइजीन का ध्यान सफेद पानी की समस्या से निजात पाने के लिए साफ सफाई का खास ध्यान रखें. हाइजीन का ध्यान रखने से सफेद पानी की समस्या दूर हो सकती है. कई बार महिलाएं पैंटी को अच्छे से साफ नहीं करती हैं गंदी पैंटी को पहनने की वजह से भी सफेद पानी की समस्या हो सकती है. 
डॉक्टर की सलाह अगर आप लंबे समय से सफेद पानी की समस्या से परेशान हैं तो इसे नजरअंदाज न करें. क्योंकि यह संक्रमण भी हो सकता है. आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए, दवाई की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link