Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. शनिवार (11 जनवरी) को बोर्ड ने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इंग्लिश टीम के खिलाफ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा एक हफ्ते में हो जाएगी. बीसीसीआई ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने आईसीसी से मांगा समय
बीसीसीआई 19 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. आईसीसी ने सभी आठ टीमों को 12 जनवरी रात 11:59 बजे तक अपनी अस्थायी टीमों को प्रस्तुत करने का समय दिया था, लेकिन बीसीसीआई इस संबंध में आईसीसी से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर सकता है.
ये भी पढ़ें: 122 मीटर का छक्का…जिसे RCB ने किया रिजेक्ट उसने मचाई तबाही, 10 सिक्स लगाकर उड़ाए होश, Video
राजीव शुक्ला ने दी जानकारी
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को बीसीसीआई मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ”चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा 19 जनवरी को होने की संभावना है.” आमतौर पर सभी टीमों को एक महीने पहले अपनी अस्थायी टीमों का ऐलान करना होता है, लेकिन इस बार आईसीसी ने इस अवधि को बढ़ाकर पांच सप्ताह कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Date: आईपीएल की तारीखों का हो गया ऐलान, कोलकाता में होगा फाइनल, नोट कर लें डेट
बीसीसीआई की बैठक में बड़े फैसले
बीसीसीआई की बैठक में नए कोषाध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. देवजीत सैकिया नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया नए कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.