अभिषेक/आजमगढ़: वैसे तो यूपी पुलिस अक्सर किसी न किसी कारनामे को लेकर देशभर में चर्चा का विषय बनी रहती है, लेकिन इस बार आजमगढ़ की पीआरवी पुलिस के कारण प्रदेश भर की पुलिस की तारीफ हो रही है. क्योंकि एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन व्यक्तियों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस में देरी को देखते हुए पीआरवी के जवानों ने दिलेरी दिखाते हुए उन्हें अपने वाहन में लादकर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.20 फीट खाईं में पलटी ट्रैक्टर-ट्रालीदरअसल, जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र कें थिरई पट्टी के पास दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवार देवर भाभी को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. इसके बाद एक बुजुर्ग को भी अपनी चपेट में लेते हुए करीब 20 फिट गहरी खाई में पटल गई.हादसे के बाद एंबुलेंस में देरी को देखते हुए मौके पर पहुचीं पीआरवी की टीम ने अपने वाहन से घायलों को 100 शैया अस्पतला अतरौलिया में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को मंडलीय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.6 बजे के आसपास लौट रहे थे घरअहिरौला थाना क्षेत्र के अभय पुर गांव निवासी सर्वेश यादव अपनी भाभी मिथिलेश यादव को अतरौलिया कस्बे में दवा लेने आए थे. शाम लगभग 6 बजे दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के थिरईपट्टी मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे एक ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी, वहीं बगल में ही खड़े एक बुजुर्ग त्रिलोकी यादव निवासी खालिसपुर को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 20 फुट पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी.एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भिजवायास्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी. इस दौरान अतरौलिया थाने की पीआरवी 1056 मौके पर पहले पहुंची. एम्बुलेंस के आने में देरी को देखते हुए पीआरवी वाहन के सिपाहियों ने तत्काल तीनों घायलों को उपचार के लिए अपने वाहन में लादकर 100 शैया अस्पताल अतरौलिया लेकर पहुंची. जहां चिकित्सको ने तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए मंडलीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वही टैक्टर ट्राली चालक वाहन को छोडकर फरार हो गया. पीआरवी जवानो के दिलेरी की लोगों ने तारिफ की.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 19:21 IST
Source link