Uttar Pradesh

Wheat Farming : कब करें गेहूं की अगेती बुवाई? बढ़े तापमान से चिंता में किसान! जानें एक्सपर्ट की राय

शाहजहांपुर: खरीफ की फसल धान की कटाई के बाद गेहूं की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई का समय आ गया है. शाहजहांपुर जिले में रबी की फसल गेहूं की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. गेहूं की फसल से बेहतर उत्पादन लेने के लिए किसानों को मौसम और बुवाई के समय का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है. अगर किसान सही समय पर सही किस्म की बुवाई करें तो कम समय में अच्छा उत्पादन मिल सकता है.कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गेहूं की बुवाई नवंबर के महीने में की जानी चाहिए. सही समय पर गेहूं की बुवाई करने से किसानों को कम समय में कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलता है. अगर गेहूं की बुवाई जल्द की जाती है तो तापमान में गर्मी होने की वजह से गेहूं के पौधे कल्ले नहीं निकलते, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है. किसानों को अच्छा उत्पादन देने के लिए अतिरिक्त लागत भी लगानी पड़ती है. ऐसे में जरूरी है कि किसान सही समय पर ही गेहूं की बुवाई करें.कब करें गेहूं की अगेती बुवाई?डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गेहूं की अगेती किस्म की बुवाई के लिए नवंबर का पहला सप्ताह से लेकर 20 से 25 नवंबर तक बेहद ही उपयुक्त समय माना जाता है. इस समय की गई गेहूं की बुवाई में किसानों को कम लागत में अच्छा उत्पादन मिल जाता है. किसान आधुनिक कृषि यंत्र सुपर सीडर या हैप्पी सीडर से भी गेहूं की बुवाई कर सकते हैं. यह दोनों ही कृषि यंत्र गेहूं की सीधे बुवाई करते हैं. इसके लिए किसानों को खेत की जुताई नहीं करनी पड़ती, गेहूं बुवाई में किसानों को कम लागत लगानी पड़ती है.सही किस्म और विधि का करें चुनावडॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गेहूं की बुवाई करने से पहले किसानों को उन्नत किस्म का बीज का चयन का नाम बेहद जरूरी है. किसान बीज किसी भी पंजीकृत दुकान से ही खरीदें और बीज खरीदते समय रसीद अवश्य लें. प्रमाणित बीज की ही बुवाई करें. इसके अलावा गेहूं की बुवाई करने से पहले किसान बीज का उपचार जरूर कर लें. बीज का उपचार करने से गेहूं की फसल में रोग कम आते हैं पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 12:27 IST

Source link

You Missed

बुज़ुर्ग सिख का PAK गांव दौरा, हिंदू-सिख न मिले, वीडियो देख आंसू रुकेंगे नहीं
Uttar PradeshOct 26, 2025

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद लखीमपुर खीरी जिले…

Waqf Act will be thrown into dustbin if INDIA bloc voted to power in Bihar: Tejashwi Yadav
Top StoriesOct 26, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में वक्फ अधिनियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा: तेजस्वी यादव

शनिवार को आरजेडी के विधान परिषद सदस्य मोहम्मद क्वारी सोहाब ने एक विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने…

Scroll to Top