What kind of security arrangements are these, fire broke out again in Pilibhit Tiger Reserve on the 5th day or is it the old issue of controlled burning?

admin

comscore_image

Last Updated:April 02, 2025, 00:03 ISTpilibhit tiger-reserve fire news : X

जंगल से उठता धुएं का गुब्बार.पीलीभीत. इन दिनों फ़ायर सीज़न चल रहा है यानि कि इस दौरान जंगल में आग लगने की संभावना काफ़ी अधिक रहती है. बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की महोफ रेंज में सैकड़ों एकड़ में आग लगने का मामला सामने आया था. वहीं अब माला रेंज में भीषण आग की खबर सामने आ रही है. हालांकि अधिकारियों से संपर्क ने होने के चलते मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

दरअसल पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की माला रेंज का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ माला रेंज की मथना चौकी के समीप जंगल में आग लगने की बात सामने आई है. इन दिनों अधिकांश खेतों में गेहूं की कटाई के साथ ही साथ गन्ने की बुआई का कार्य चल रहा है ऐसे में अधिकांश किसान खेतों में काम कर रहे हैं. मथना इलाक़े में खेत में काम करने के दौरान किसान नेता हरदीप सिंह को जंगल से उठती आग की लपट व धुआं नजर आया. ऐसे में उन्होंने पूरे मामले में वन विभाग के संबंधित कर्मचारियों को मामले की सूचना दी. लेकिन हरदीप के मुताबिक उनकी ओर से लापरवाही वाला रुख इख्तियार किया गया. ऐसे में उन्होंने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. हालांकि यह एक हादसा है या फिर कंट्रोल बर्निंग यह आधिकारिक पुष्टि के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

बीते दिनों महोफ में लगी थी आग

फ़ायर सीज़न की शुरुआत से ही पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में आग लगने की घटना देखी जा रही हो बेटी 27 मार्च को महोफ रेंज में आग लगने का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक़ यह आग सैकड़ों एकड़ में फैल गई थी जिसे बुझाने के लिए पीलीभीत के साथ ही साथ बरेली दमकल विभाग की टीमें भी जुटी रही थी.

पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच के लिए संबंधित स्टाफ को मौके पर भेजा गया है.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 00:03 ISThomeuttar-pradeshये कैसे सुरक्षा इंतजाम, पांचवें दिन फिर लगी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आग

Source link