What is Viagra Tablet Interesting History of Sildenafil Erectile Dysfunction | जिस वियाग्रा का करोड़ों मर्द करते हैं यूज, उसको गलती से ईजाद किया गया था, दिलचस्प है कहानी

admin

What is Viagra Tablet Interesting History of Sildenafil Erectile Dysfunction | जिस वियाग्रा का करोड़ों मर्द करते हैं यूज, उसको गलती से ईजाद किया गया था, दिलचस्प है कहानी



What is Viagra: वियाग्रा काफी पॉपुलर दवा है, इसे उस ‘छोटी नीली गोली’ के तौर पर पहचाना जाता है जिसका उपयोग दुनिया भर में लाखों मर्द इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी दूर करने के लिए करते हैं. इस मेडिसिन की हिस्ट्री बेहद दिलचस्प है, यो वो गोली है जिसकी खोज असल में गलती से हो गई थी. 1990 के दशक की शुरुआत में, दवा कंपनी फाइजर में काम कर रहे रिसर्चर्स एंजाइना के इलाज के लिए एक दवा बनाने की कोशिश कर रहे थे, जो हार्ट में ब्लड फ्लो में कमी के कारण होने वाला एक तरह का चेस्ट पेन है.

कैसे हुई इस दवा की खोज?इस दवा को सिल्डेनाफिल (Sildenafil) भी कहा जाता है. ये फॉस्फोडिएस्टरेज टाइप 5 नामक एक खास प्रोटीन को ब्लॉक करता है. जिसे आमतौर पर पीडीई5 (PDE5) के रूप में भी जाना जाता है, ये दवा ब्लड वेसेल्स को फैला सकती थी. 1990 के दशक की शुरुआत में किए गए एक ट्रायल में, सिल्डेनाफिल लेने वाले मर्दों ने फ्लशिंग, सिरदर्द, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इफेक्ट और मतली जैसे साइड इफेक्ट्स की जानकारी दी. उन्होंने इरेक्शन होने की भी खबर दी, जो पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था.
साइंटिस्ट्स का ऐसा कोई इरादा नहीं थाइस दवा को डेवलप करने में मदद करने वाले एक ऑरगेनिक केमिस्ट सर साइमन कैंपबेल (Sir Simon Campbell) ने बीबीसी के साइंटिफिकली पॉडकास्ट को बताया, “हम उन दिनों एक यंग टीम थे और इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी कोई चीज नहीं थी जिससे हम फिक्रमंद थे, इसलिए हमें सचमुच में नहीं पता था कि इस तरह की दवा की जरूरत है.”
जब दवा लौटाने से किया गया इनकारट्रायल के आखिर में, कुछ प्रतिभागियों ने अपनी गोलियां वापस करने से इनकार कर दिया, और उन्हें लेना जारी रखने की ख्वाहिश जाहिर की. और इसलिए, रिसर्च टीम ने हार्ट डिजीज के बजाय इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सिल्डेनाफिल का टेस्ट करने की तरफ तेजी से फोकस किया. सिल्डेनाफिल को अब वियाग्रा के तौर पर ब्रांड किया गया है, एक गोली जो कार्डियक फंक्शन की तुलना में हार्ट के मामलों से ज्यादा जुड़ी है.

वियाग्रा इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज कैसे करता है?सिल्डेनाफिल पुरुषों के लिंग में ब्लड वेसेल्स के स्मूद मसल सेल्स में साइकलिक जीएमपी के टूटने को रोककर काम करता है, जिससे यौन उत्तेजना के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ जाता है. बता दें कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन वाले लोगों में, पर्याप्त साइकलिक जीएमपी नहीं होता है.
सुपरहिट हुआ वियाग्राये दवा एक बड़ी कामयाबी थी. 1998 में एफडीए ने अप्रूव किया था और एक हफ्ते के भीतर 10 लाख ज्यादा वियाग्रा प्रिस्क्राइब किया गया. दवा मैन्युफैक्चरर कंपनी फाइजर के मुताबिक अभी का अनुमान ये है कि आज दुनियाभर में तकरीबन 6.2 करोड़ पुरुष इसका सेवन करते हैं.  बाद में, क्लीनिकल ट्रायल से पता चला कि सिल्डेनाफिल का इस्तेमाल पल्मोनरी आर्टिरियल हाइपरटेंशन जैसी हार्ट डिजीज के इलाज के लिए भी किया जा सकता है, जैसा कि मूल रूप से इरादा किया गया था.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link