What is the difference between mule and donkey khachhar aur gadhe me antar | Trending Question: खच्चर और गधे में क्या अंतर होता है? जवाब जानकर दंग रह जाएंगे आप

admin

What is the difference between mule and donkey khachhar aur gadhe me antar | Trending Question: खच्चर और गधे में क्या अंतर होता है? जवाब जानकर दंग रह जाएंगे आप



Dfference Between Donkey and Mule: अक्सर आपने देखा होगा की खच्चर और गधा एक जैसे दिखते हैं. बहुत से लोग इन दोनों नामों के आमतौर खूब इस्तेमाल भी करते हैं. मगर बहुत कम लोगों को इन दोनों के बारे में मालूम है. आइए आज कि इस लेख में खच्चर और गधे के बीच में क्या अंतर होता है इसके बारे में जानते हैं.
खच्चर और गधा दो जानवर हैं जो दिखने में काफी हद तक समान होते हैं. मगर इन दोनों के बीच कुछ जरूरी अंतर भी हैं. गधा एक प्रकार का सामान्य जानवर है जिसके नर गधा और मादा गधा की संतान होता है. वहीं खच्चर घोड़ा और गधा का संतान होता है. खच्चर नर गधा और मादा घोड़े के संतान को कहते हैं. इस प्रजाती की खास बात ये है कि दो खच्चर मिलकर संतान नहीं पैदा कर सकते हैं क्योंकि उनके पास ऑड नंबर के क्रोमोंसोम्स होते हैं. हिनी किसे कहते हैं?
अब बहुत लोगों के दिमाग में ये भी आ रहा होगा कि नर घोड़े और मादा गधे के संतान को क्या कहते हैं? तो जवाब ये है कि उसे खच्चर नहीं कहते हैं उसे हिनी कहते हैं. ये आमतौर पर खच्चर जितने मजबूत नहीं होते हैं. 
 
विशेषता
खच्चर
गधा
जन्म
मादा घोड़ा और नर गधा के मिलन से
नप गधा और मादा गधा के मिलन से
कान
घोड़े के समान बड़े और सीधे
छोटे और लटकते
पूंछ
घोड़े के समान घनी और लंबी
पतली और कम घनी
आकार
गधे से बड़ा और घोड़े से छोटा
खच्चर से छोटा
स्वभाव
शांत और समझदार
जिद्दी और अड़ियल
प्रजनन
बंध्य
प्रजनन क्षमता
खच्चर:
खच्चर घोड़े और गधे के मिलन से पैदा होता है.खच्चर गधे से बड़ा और घोड़े से छोटा होता है.खच्चर के कान घोड़े के समान बड़े और सीधे होते हैं.खच्चर की पूंछ घोड़े के समान घनी और लंबी होती है.खच्चर शांत और समझदार स्वभाव का होता है.खच्चर बंध्य होता है, यानी वह प्रजनन नहीं कर सकता.

गधा:
गधा एक अलग प्रजाति का जानवर है.गधा खच्चर से छोटा होता है.गधे के कान छोटे और लटकते होते हैं.गधे की पूंछ पतली और कम घनी होती है.गधा जिद्दी और अड़ियल स्वभाव का होता है.गधे में प्रजनन क्षमता होती है.
 



Source link