what is Retrograde Amnesia which Bhumi Pednekar has in the movie Mere Husband Ki Biwi | ‘मेरे हसबैंड की बीवी’.. इस बीमारी ने बजाया अर्जुन कपूर का बैंड, दो बीवियों के बीच फंसे; जानें क्या है Retrograde Amnesia

admin

what is Retrograde Amnesia which Bhumi Pednekar has in the movie Mere Husband Ki Biwi | 'मेरे हसबैंड की बीवी'.. इस बीमारी ने बजाया अर्जुन कपूर का बैंड, दो बीवियों के बीच फंसे; जानें क्या है Retrograde Amnesia



Mere Husband Ki Biwi Trailer: लगभग चार सालों के बाद अर्जुन कपूर परदे पर नजर आने वाले हैं. आखिरी बार वे साल 2021 में ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आए थे. कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में वे पहले बार रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर काफी मजेदार है, इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोंक के साथ लव रिलेशन को दिखाया गया है. ये फिल्म रेट्रोग्रेड एम्नेसिया नाम की एक बीमारी पर आधारित है, जो की फिल्म में अर्जुन कपूर की एक्स वाइफ भूमि पेडनेकर को हो जाती है.
 
क्या है रेट्रोग्रेड एम्नेसिया?
रेट्रोग्रेड एम्नेसिया (Retrograde Amnesia) एक तरह की भूलने की बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने पुराने जीवन के बारे में भूल जाता है. यह बीमारी आमतौर पर किसी घटना, जैसे- ब्रेन की चोट, स्ट्रोक, मेंटल स्ट्रेस या दूसरे ब्रेन डिसऑर्डर के कारण हो सकते हैं. इसमें व्यक्ति घटना से पहले की यादें, जानकारी भूल जाता है. हालांकि नई जानकारी और घटनाओं को आसानी से याद कर सकता है, लेकिन जो कुछ उसने पहले सीखा या महसूस किया, वह उसे याद नहीं रहता.  
 
रेट्रोग्रेड एम्नेसिया पर आधारित है फिल्म
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर की एक्स वाइफ, जो कि फिल्म में भूमि पेडनेकर हैं. उन्हें एक्सिडेंट के बाद ये बीमारी हो जाती है, जिसमें वह पिछले 5 सालों की यादें भूल जाती हैं. इन पांच सालों में उनके पति अर्जुन कपूर के साथ उनकी शादी और तलाक हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर दूसरी शादी के लिए रकुल प्रीत को प्रपोज कर देते हैं. अब इस बीमारी के बाद वे दोनों लड़कियों के बीच फस जाते हैं. ये पूरी फिल्म इसपर आधारित है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link