what is organic farming how farmer get more profits to farming these – News18 हिंदी

admin

what is organic farming how farmer get more profits to farming these – News18 हिंदी



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: खेती अब उद्योग का दर्जा प्राप्त कर रहा है. किसान परंपरागत खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. हर रोज नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं, ताकि पैदावार बढ़ सके. वर्तमान समय में ऑर्गेनिक सब्जी की मांग बढ़ रही है. ऐसे में किसान भी जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं. तो वहीं यदि आप भी ऑर्गेनिक खेती कर अपनी तकदीर बदलना चाहते हैं. तो मुरादाबाद के एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आप ऑर्गेनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि पहले यहां जैविक खेती ही होती थी. जो संसाधन उपलब्ध थे. उनसे ही खेती किया करते थे. बाद में जब रासायनिक उर्वरकों का प्रवेश हुआ. उसके बाद धीरे-धीरे किसान की लागत बढ़ती गई. आज उन रसायनों का दुष्प्रभाव भी सामने आ रहा है. जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा और किसानों के द्वारा भी विभिन्न तरीकों से खेती करके जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान भाई भी इसमे लग रहे है. सरकार की तरफ से भी इसके रजिस्ट्रेशन के बारे में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जैविक खेती में किसानों की लागत, तो निश्चित रूप से कम हो जाती है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है.

इन खेती को कर कमा सकते हैं मुनाफाउन्होंने बताया कि किसान साथी वैसे तो पारंपरिक खेती कर रहे हैं. लेकिन इसके अलावा दलहन की भी खेती कर रहे हैं, जिसके अंदर ज्यादा रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता नही होती है. वो खुद ही नाइट्रोजन फिक्सिंग का काम करती है. इसलिए उन्हें आराम से किया जा सकता है. उसके अलावा हम तिलहन की बात करते है. तिलहन भी की जा सकती है. गेंहू, धान, गन्ना भी किया जा सकता है. इसके साथ ही गन्ने का उत्पादन कर गन्ने से तैयार होने वाली जैविक उत्पादों को भी मार्केट में सेल कर रहे हैं. लेकिन किसानों को यह देखना होगा की मार्केट में किस चीज की डिमांड ज्यादा है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए इस वस्तु की जैविक खेती करनी चाहिए. जिससे कि वह अच्छा मुनाफा कमा सके.
.Tags: Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 12:21 IST



Source link