उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में आज हिंदूवादी संगठनों को मिलाकर बनाए गए संगठन “बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच” के बैनर तले तमाम हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ा आयोजन किया.
अलीगढ़ के कंपनी बाग मैदान में इस आयोजन में आरएसएस, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग बल, हिंदू महासभा सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा हजारों लोग शामिल थे. लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टर पंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है तथा अलीगढ़ की समस्त जनता इसकी भर्त्सना करती है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचारबांग्लादेश सरकार व अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूक दर्शक बनी हुई है. बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा संरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से आवाज उठाई गई. इसे दबाने हेतु उन पर अत्याचार किया जा रहा है. ऐसे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में अल्पसंख्यकों का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल भेजना अन्यायपूर्ण है.
मंदिर मठों को जा रहा तोड़ाआयोजन पर बोलते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कार्यक्रम के संयोजक अशोक पांडे ने कहा कि बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर तले इस आक्रोश सभा का आयोजन किया है. 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. उनके मंदिर मठों को तोड़ा जा रहा है. हत्याएं की जा रही है. उस वीभत्स दृश्य को देखकर के आज हमने तय किया है. भारत सरकार के सामने हम मांग उठा रहे हैं. ये सभी आक्रोशित हिंदू भारत सरकार से मांग करते हैं. बांग्लादेशी हीं नही जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक है उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. हम इस आक्रोशित सभा से यह संदेश देना चाहते हैं. हिंदुओं की रक्षा के लिए दुनिया के हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत का हिंदू सदैव खड़ा हुआ है. हम चाहते हैं कि हमारी आवाज यूएन तक जाए. यूएन उसमें कार्यवाही करें. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
चुल्लू भर पानी में डूब मरोभाजपा नेता व पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम की सहसंयोजीका हूं. आज जो विशाल धरना प्रदर्शन यहां पर चल रहा है. वह बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक हिंदू है. उन पर जो अत्याचार हो रहा है कत्ले आम हो रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को काटा जा रहा है. महिलाओं के साथ इस तरह की घटना हो रही है. बड़े शर्म की बात है मोहम्मद यूनुस तुझे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मैं एक बात कहना चाहती हूं. खोल दें बांग्लादेश का रास्ता अगर तेरा यहां के हिंदुओं ने कबूतर बना करके नहीं उड़ाया,तेरा हवाई जहाज. तुझे तेरे तन पर जो कपड़े हैं. उनको उतार करके नंगा करके ना दौड़ाया तब कहना. हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी है.
Tags: Aligarh news, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 17:33 IST