WFI Ad hoc committee annnounced 2 championships after junior wrestlers protest at jantar mantar | जूनियर पहलवानों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आया एड-हॉक पैनल, 2 चैंपियनशिप का ऐलान

admin

WFI Ad hoc committee annnounced 2 championships after junior wrestlers protest at jantar mantar | जूनियर पहलवानों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आया एड-हॉक पैनल, 2 चैंपियनशिप का ऐलान



Junior Wrestlers Protest at Jantar Mantar : बड़ी संख्या में देश के कई जूनियर पहलवानों ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथ में पट्टियां ले रखी थीं, जिन पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के खिलाफ नारे लिखे थे. प्रदर्शन के बाद रेसलिंग फेडरेशन का कामकाज देख रही एड-हॉक कमिटी ने 2 चैंपियनशिप के आयोजन का ऐलान किया. 
6 सप्ताह में होंगी 2 चैंपियनशिपजूनियर पहलवानों के प्रदर्शन के बाद रेसलिंग फेडरेशन को संभाल रहे एड-हॉक पैनल ने अंडर-15 और अंडर-20 चैंपियनशिप की घोषणा की. देश में कुश्ती का संचालन कर रहे इस पैनल ने बुधवार को अगले छह सप्ताह के अंदर अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन का ऐलान कर दिया. इससे पहले जूनियर पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित पैनल को भंग करने की मांग की.
एक साल से अधर में लटका भविष्य
एड-हॉक पैनल ने युवा पहलवानों की चिंता को समझा, जिनका करियर पिछले एक साल से शीर्ष पहलवानों के विरोध के कारण अधर में लटका हुआ है. जनवरी 2023 के बाद नेशनल कैंप या जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया गया है. तीन सदस्यीय पैनल के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा ने जूनियर पहलवानों को आश्वासन दिया कि सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जल्द ही ग्वालियर में आयोजित की जाएगी.
बाजवा ने बताया प्लान
पैनल के अध्यक्ष बाजवा ने एक बयान में कहा, ‘पैनल युवा पहलवानों की चिंताओं को समझता है और उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. एड-हॉक समिति अगले छह सप्ताह के अंदर ग्वालियर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की योजना बना रही है.’
बजरंग, फोगाट और साक्षी के खिलाफ लगाए नारे
भारतीय कुश्ती में जारी संकट के बीच बुधवार को नया मोड़ आया, जब बड़ी संख्या में जूनियर पहलवान अपने करियर में एक महत्वपूर्ण साल बर्बाद होने के खिलाफ जंतर-मंतर पर जमा हुए. इन जूनियर पहलवानों ने शीर्ष रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को इसके लिए दोषी ठहराया. बसों में भरकर जूनियर पहलवान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से जंतर-मंतर पहुंचे थे. (PTI से इनपुट)



Source link