WI vs ENG 2nd Test Highlights : इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 241 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. इंग्लैंड 2-0 से आगे है. आखिरी मैच 26 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 416 रन के जवाब में मेहमान टीम ने पहली पारी में 41 रन की बढ़त के साथ 457 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक से शानदार शतक देखने को मिले, जिससे इंग्लिश टीम की पारी 425 रन पर खत्म हुई और विंडीज टीम को जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 20 साल के युवा स्पिनर शोएब बशीर (5 विकेट) की फिरकी में फंसते चलते गए और पूरी टीम 143 रन पर ही ढेर हो गए. इस तरह मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 241 रन से जीत नाम की.
पहली पारी
टॉस होकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में ओली पॉप (121) के शानदार शतक, बेन डकेट (71) और बेन स्टोक्स (69) के अर्धशतक के दम पर 416 रन बनाए. हैरी ब्रूक (36), जेमी स्मिथ (36) और क्रिस वोक्स (37) ने भी महत्वपूर्ण रन जोड़े. वेस्टइंडीज के लिए पारी में अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जयदेन सील्स, केविन सिंक्लेर और कवेम हॉज को 2-2 विकेट मिले. वहीं, शमर जोसेफ को 1 विकेट मिला.
दूसरी पारी
इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 416 रन का जवाब में विंडीज की पहली पारी 41 रन की बढ़त के साथ 457 रन पर खत्म हुई. कवेम हॉज (120) और अलिक अथानाजे (82) के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. इसके बाद आखिरी विकेट के लिए जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 82) और शमर जोसेफ (33) ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए विंडीज को बढ़त दिलाई. टीम के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट (48) और माइकल लुइस (21) ने भी महत्वपूर्ण रन जोड़े. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को इस पारी में 4 विकेट मिले. गैस एटकिंसन और शोएब बशीर को 2-2 और मार्क वुड- बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली.
तीसरी पारी
41 रन से पीछे रहकर अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (109) के शानदार शतक से 425 रन बना दिए. बेन डकेट ने 76 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस पारी में विंडीज के जयदेन सील्स को 4 विकेट मिले, अल्जारी जोसेफ को 2 और शमर जोसेफ-जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेर 1-1 विकेट ले पाए. विंडीज को जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य मिला.
चौथी पारी
इंग्लैंड के मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के ओपनर ने शुरुआत अच्छे दिलाई, जब क्रेग ब्रेथवेट (47) और माइकल लुइस (17) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई. एक-एक करके विंडीज बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया. जेसन होल्डर ने 37 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे. इंग्लैंड के शोएब बशीर ने पंजा खोला. क्रिस वोक्स, गैस एटकिंसन को 2-2 विकेट मिले. मार्क वुड को 1 विकेट मिला. इस गेंदबाजी के चलते विंडीज टीम 143 रन पर ही ढेर हो गई.