नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) कप के सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इस स्टेज के दूसरे मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच खेला गया ये मैच लो स्कोरिंग रहा और जल्द ही नतीजे का फैसला हो गया.
वेस्टइंडीज की छूटे पसीने
वेस्टइंडीज (West Indies) ने साल 2012 और साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया था. इस टीम को बेहद मजबूत माना जाता है, क्योंकि यहां क्रिस गेल, शिमरोन हेटमार और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ क्रिकेटर्स मौजूद हैं, लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच इनके पसीने छूट गए.
यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन: दिल्ली कैपिटल्स इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! इस स्टार प्लेयर का कटेगा पत्ता
महज 55 रन पर सिमटी कैरेबियन टीम
इंग्लैंड (England) टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. कैरेबियन आर्मी अंग्रेजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और पूरी टीम महज 14.2 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट हो गई.
A scintillating bowling performance from England as bowl West Indies out for 55 #T20WorldCup | #ENGvWI | https://t.co/WjbSsrhMZ9 pic.twitter.com/cMi089GSu8
— ICC (@ICC) October 23, 2021
अदिल रशीद ने मचाया गदर
इंग्लैंड (England) की तरफ से लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) ने कैरेबियन बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए, उन्होंने महज 2.2 ओवर में 0.85 की इकॉनमी रेट से महज 2 दिए और 4 विकेट अपने नाम किए. आदिल ने किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ओबेद मेकॉय और रवि रामपाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
In case you were too excited and missed it like us…
Rash ended with figures of #T20WorldCup #ENGvWI pic.twitter.com/b1em3FGCuM
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) October 23, 2021
वेस्टइंडीज का शर्मनाक रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज (West Indies) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इतिहास में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर (55 रन) बनाया. ये टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है. इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में सबसे आगे नीदरलैंड है.
टी-20 वर्ल्ड कप का न्यूनतम स्कोर
नीदरलैंड- 39 रन बनाम श्रीलंका (2014)नीदरलैंड- 44 रन बनाम श्रीलंका (2021)वेस्टइंडीज- 55 रन बनाम इंग्लैंड (2021)न्यूजीलैंड- 60 रन बनाम श्रीलंका (2014)आयरलैंड- 68 रन बनाम वेस्टइंडीज (2010) हांगकांग- 69 रन बनाम नेपाल (2014)बांग्लादेश- 70 रन बनाम न्यूजीलैंड (2016)
इंग्लैंड की आसान जीत
56 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड (England) ने 8.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम किया. वेस्टइंडीज (West Indies) टीम भले ही दो बार चैंपियन बनने पर गर्व करती है, लेकिन इसने आज अपने सभी फैंस को निराश किया है.
An excellent bowling performance helps England get off to a flyer in their #T20WorldCup 2021 campaign #ENGvWI | https://t.co/bO59jyDrzE pic.twitter.com/5VaR7YL1uZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 23, 2021
Source link