Weight Loss With The Help of Ginger Tea Daily Adrak ki Chai Peene se kam hoga Wajan | Weight Loss: फैट बढ़ने की वजह से शरीर हो गया थुलथुला? इस मसाले की चाय से हो पाएंगे स्लिम

admin

Weight Loss With The Help of Ginger Tea Daily Adrak ki Chai Peene se kam hoga Wajan | Weight Loss: फैट बढ़ने की वजह से शरीर हो गया थुलथुला? इस मसाले की चाय से हो पाएंगे स्लिम



Ginger Tea For Weight Loss: मौजूदा वक्त में वजन का बढ़ना एक कॉमन प्रॉब्लम बन चुकी है, अगर किसी के पेट और कमर की चर्बी एक बार निकल जाए, तो इसे कम करने में पसीने छूट जाते हैं. अब हर किसी के लिए ये मुमकिन नहीं होता है कि वो दफ्तर के बाद वक्त निकालकर जिम में घंटो पसीना बहाए. ऐसें में उनके पास हेल्दी डाइट का ही ऑप्शन बचता है. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने ZEE NEWS को बताया कि अगर हम एक अदरक की चाय पिएंगे तो वेट लूज करना आसान हो जाएगा.
अदरक की चाय कैसे करें तैयार?
डाइटीशियन आयुषी के मुताबिक बेली फैट को पिघलाने में अदरक की चाय काफी कारगर साबित हो सकती है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि आप ये हर्बल टी अपने किचन में किस तरह तैयार कर सकते हैं. 
सामग्री
पानी – आधा कपदूध-  आधा कपचाय पत्ती – एक चम्मचअरदक या अदरक का पाउडर – एक चम्मचछोटी इलायची – आधा चम्मचलौंग या लौंग का पाउडर – आधा चम्मच
चाय बनाने का तरीका
सबसे पहले एक सॉसपैन में पानी उबालें और इसमें दूध, चायपत्ती, छोटी इलायची मिक्स करें. थोड़ी देर बार इसमें अरदक या अदरक का पाउडर मिलाएं. अगर इसे हल्की आंच पर तकरीबन 15 मिनट तक पकाएं. अब गैस का फ्लेम बंद कर दें और छन्नी की मदद से चाय छान लें और कप में सर्व करें.
अदरक की चाय से कैसे कम होता है वजन?
जो लोग रोजाना एक कप अरदक की चाय पीते हैं उनका डाइजेशन दुरुस्त रहता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है, ये दोनों चीजें वजन कम करने के लिए जरूरी हैं. अदरक में  आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, फोलेट एसिड, फैटी एसिड, फाइबर और सोडियम पाया जाता है जो हर तरह से शरीर के लिए फायदेमंद है. इस बात का ख्याल रहे कि अदरक की चाय में चीनी न मिलाएं वरना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
 
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link