Weight loss tips: पिछले कुछ सालों में खराब जीवन शैली, स्ट्रेस, अनहेल्दी फूड्स, शारीरिक असक्रियता और नींद की कमी से मोटापा (obesity) एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. मोटापे की वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. लोग अपने बढ़ते वजन (Weight) को काबू में करने की तमाम कोशिशें करते हैं, इसके बाद भी उनका वजन कम (lose weight) नहीं होता. हेल्थ एक्सपर्ट्स वजन घटाने के लिए हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं, इस लिस्ट में दही भी शामिल होता है, लेकिन क्या सच में दही से सचमुच वजन (can lose weight) घट सकता है? इसे लेकर हमने जानी मानी डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह से बात की है.
क्या कहती हैं डाइट एक्सपर्टजानी मानी डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट दोनों ही जरूरी है. अपने रोजाना के भोजन में कुछ बदलाव करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. उनके मुताबिक मोटापा कम करने में दही का सेवन भी फायदेमंद होता है.
इस तरह वजन घटाने में मदद करता है दही
बीएमआई पर रहता है कंट्रोलडॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, दही में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई पर निगरानी रखता है. डाइट में इसे शामिल करने से कुछ किलो वजन कम किया जा सकता है.
लंबे समय तक रखता है संतुष्टदही एक लो कार्ब और हाई प्रोटीन फूड है, ऐसे में वेट लॉस के लिए ये बेस्ट फूड्स में से एक है. दही में मौजूद प्रोटीन लीन मसल मास को बनाए रखने और तोंद कम करने में मददगार होता है. इस लिहाज से दही वजन घटाने में मदद करता है.
बढ़ाता है मेटाबॉलिज्मविशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है, उन्हें वजन घटाने में आसानी होती है. दही में प्रो-बायोटिक्स होते हैं जो पाचन क्षमता को बढ़ाते हैं, इससे चयापचय भी बेहतर होता है. लिहाजा ये वजन घटाने में कारगर माना गया है.
इस तरह करें दही का सेवन (how to consume curd)आप दोपहर या रात के खाने के साथ एक कटोरी दही खा सकते हैं, स्मूदी के रूप में नाश्ते में इसका सेवन कर सकते हैं. वजन घटाने में रायता, छाछ और लस्सी भी फायदेमंद हो सकता है.
दही खाने के फायदे (benefits of eating curd)
गर्मी के मौसम में दही का कूलिंग इफेक्ट शरीर के लिए फायदेमंद होता है
डिहाइड्रेशन और पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में दही का सेवन असरदार होता है
जो लोग वजन घटाने को इच्छुक होते हैं उन्हें दही खाने की सलाह दी जाती है.
ये आपके दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाता है
दही डाइजेशन सही करता है और हृदय के लिए अच्छा होता है.
Diabetes symptoms: शरीर में दिखें ये 5 बदलाव तो तुरंत कराएं चेकअप, हो सकती है डायबिटीज
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV