Weather Updates: दिल्लीवालों सावधान! लौट रही आफत की बारिश, IMD का अलर्ट, जानें UP-बिहार का हाल

admin

Weather Updates: दिल्लीवालों सावधान! लौट रही आफत की बारिश, IMD का अलर्ट, जानें UP-बिहार का हाल

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में अगस्त की शुरुआत शानदार बारिश से हुई. उसके बाद से मानों बारिश ने अपना मुंह मोड़ लिया हो. इस हफ्ते का हाल ऐसा रहा कि आसमान में बादल तो छाए रह रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. मगर धूप-छांव का खेल बुधवार को खत्म हो सकता है, आईएमडी ने अगले 3 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल यानी कि बुधवार से दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बरिश हो सकती है. उधर, पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट किया गया है.

आईएमडी ने उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बारिश के साथ बादल फटने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल, सिक्किम, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और असम घाटी की तलहटी के समानांतर चल रही है, इसके वजह से यहां पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इस स्थिति में उत्तर भारत के पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. अभी पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से प्रलय की स्थिती बन गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों भारी बारिश से कई घर पानी में बह गए हैं और सैकड़ों लोगों के फंसे होने की संभावना जाताई जा रही है.

‘यह तो ट्रायल को लेट…’ अभिषेक सिंघवी की दलील पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, राजू बोले- जज साहब मेरी ओर से कोई…

अगले 24 घंटे में कहां होगी भारी बारिशमौसम विभाग बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, खासकर मिजोरम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में भी बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश संभावना है.

दिल्ली में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिशआईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए मानसून की शानदार स्थिती बन रही है. इशके वजह से अगले 5-6 दिनों में लगातार बारिश की संभावना है. शाम और रात के समय मौसम की गतिविधि अधिक सुखद होगी और रात में बारिश हो सकती है. लगातार बादल, मध्यम हवा और लगातार बारिश दिन का तापमान आम तौर पर सामान्य से नीचे रहेगा और अधिकांशतः 30 डिग्री से नीचे रहेगा.
Tags: Bihar weather, Delhi Rain, Delhi Weather Alert, IMD alertFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 06:01 IST

Source link