Weather update march the heat of may imd forecast will rise know the condition of your city

admin

Weather update march the heat of may imd forecast will rise know the condition of your city



मेरठ. ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कम बनने के कारण फरवरी ने तो गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ा है और समय से पहले गर्मी की आहट से मौसम बदल रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मार्च में ही पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है. सर्दी के दिनों में कम सर्दी और गर्मी का समय से पहले आना यह मौसम के चक्र को प्रभावित कर रहा है. तापमान के साथ मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बढ़ोतरी हो रही है. हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से शहर की हवा दूषित हो गई. एनसीआर में मेरठ सबसे प्रदूषित रहा.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुभाष का कहना है कि 29 जनवरी के बाद से कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन रहा है, जिस कारण से मौसम गर्म हो रहा है. इस बार जनवरी में भी करीब 8 पश्चिमी विक्षोभ बनने चाहिए थे, दो ही बने हैं.  इसका असर फरवरी में भी देखने को मिला है. मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान तकरीबन तीस डिग्री व न्यूनतम तापमान चौदह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि फरवरी और मार्च में मौसम का गर्म होना ठीक नहीं है. आने वाले दिनों में भी इसका असर मौसम पर दिखाई देगा. इन दिनों में तापमान सामान्य ही होना चाहिए.

UP Weather Update: 1901 के बाद फरवरी में पड़ी इतनी गर्मी! पारा 32 के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

10वीं में फेल, 12वीं में थर्ड डिवीजन, फिर UPPSC में मारी बाजी; पढ़ें CCSU के परीक्षा नियंत्रक की Success Story

एक हाथ में शादी के लड्डू तो दूसरे में ज्वाइनिंग लेटर, बारात के दिन दूल्हे को मिली दारोगा की नौकरी

Meerut: CCSU में खुला पंचकर्म यज्ञ चिकित्सा केंद्र, वैदिक पद्धति से हर प्रकार के रोग दूर करने का दावा

सुबह दुल्हन को विदा कराकर लाया, शाम को हादसे में दूल्हे की मौत, 16 घंटे में ही उजड़ गया सुहाग

Meerut News : होली पर देखने को मिल रहा है हर्बल रंगों का क्रेज, बच्चों के लिए है मोटू-पतलू पिचकारी

Meerut News : इस लाइब्रेरी में एक क्लिक पर मिल जाती है कोई भी किताब, करना होता है यह काम

Meerut news: मेरठ के इस संग्रहालय में मौजूद है हड़प्पा काल के बर्तन ,एक क्लिक पर मिल रहा सम्पूर्ण विवरण

CCSU Meerut: सीसीएसयू में कबाड़ से जुगाड़ की अनोखी मुहिम, प्लास्टिक की बोतलों से बना दी ग्रीन गैलरी

Sports news: मेरठ की धरती पर राष्ट्रीय महिला हॉकी का जादू, 1 से 5 मार्च तक किया जा रहा आयोजन

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के घर से 3 मकान छोड़कर जब एक घर से आया फोन, पुल‍िस पहुंची तो देखकर रह गई दंग

Meerut News – आकर्षक पिचकारी और वस्त्रों के साथ होली खेलेंगे लड्डू गोपाल, भक्त कर रहे खरीदारी

उत्तर प्रदेश

122 वर्ष में फरवरी माह में इतनी गर्मीउन्होंने आगे  कहा कि मौसम वैज्ञानिक तापमान बढ़ना फसलों के लिए भी ठीक नहीं है. तेज हवाओं के चलने से दो दिन पहले मेरठ की हवा में सुधार हुआ था, लेकिन बीते दिनों हवा की गति धीमी होने से एयर क्वालिटी फिर से बढ़ गई. लगातार बढ़ रहा एक्यूआई स्तर शहर की जनता के लिए हानिकारक है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में अभी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फरवरी माह में गर्मी ने तकरीबन 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. जानकारी के अनुसार 122 वर्ष में फरवरी माह में इतनी गर्मी नहीं हुई.

किसानों की फसल पर संकट किसानों का कहना है कि पश्चिमी यूपी में तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल झुलस सकती है. समय से पहले मौसम का गर्म होना और तापमान सामान्य से ऊपर जाने के साथ गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. वर्तमान मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं है. ऐसे में उत्पादन और गेहूं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. किसान 15 से 20 जनवरी तक गेहूं की पछेती प्रजाति की बुवाई करते हैं. ऐसे में वर्तमान मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं है.

मरीजों की बढ़ रही तादाद गेहूं की फसल के लिए तापमान कम होना चाहिए और मौसम में नमी होनी चाहिए, लेकिन यहां फरवरी की शुरुआत से ही मौसम के तेवर तल्ख हो गए.  इससे गेहूं की फसल पर संकट पैदा हो गया है. वहीं मौसम की वजह से मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. डॉक्टर्स का कहना है इस मौसम में सभी को अपना खास ख्याल रखने की जरुरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Heat Wave, UP news, UP weather alert, Weather department, Weather newsFIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 09:11 IST



Source link