Weather Update : खत्म होने जा रही तपिश, 16 और 17 जून को यूपी के बड़े हिस्से में होगी बारिश

admin

Weather Update : खत्म होने जा रही तपिश, 16 और 17 जून को यूपी के बड़े हिस्से में होगी बारिश



लखनऊ. पिछले कई दिनों से चली आ रही तपिश से कुछ जिलों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश की सीमा से सटे यूपी के जिलों में मौसम बदल गया है. प्रयागराज से लेकर बुंदेलखंड के चित्रकूट तक या तो हल्की बारिश हुई है या फिर बादलों का जमावड़ा है. बादलों की आवाजाही और हवा के तेज झोंकों के कारण तपिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार की रात चढ़ते चढ़ते कई और जिलों को भी ये खुशनसीबी हासिल हो जाएगी. अनुमान ये भी है कि 16 और 17 जून को प्रदेश के ज्यादा बड़े हिस्से में बारिश होगी. बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के कुछ जिले शायद इस सौगात से वंचित रह जाएं.
मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अब से लेकर 16 जून की सुबह 8 बजे तक जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं – बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर.
इन जिलों में कल बारिश इसके अलावा 16 जून की सुबह 8 बजे से लेकर 17 जून की सुबह 8 बजे तक जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है वे जिले हैं – नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं.
इन सभी जिलों में बारिश की संभावना तो है ही लेकिन, इसी के साथ इन जिलों में 30 से लेकर 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके भी चलेंगे. यानी मौसम का मिजाज एकदम चिल हो जाएगा. 45 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले मौसम में इससे बड़ा तोहफा भला क्या होगा.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून में मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. बहुत संभव है कि 16, 17 और 18 जून में होने वाली बारिश को मानसूनी बारिश घोषित कर दिया जाए. फिलहाल सुकून की बात ये है कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम की तल्खी गायब रहेगी और राहत मिल सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Heavy rains, Monsoon UpdateFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 17:00 IST



Source link