Weather Update: दिल्ली में फिर शुरू होगी बारिश? वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, UP-बिहार सहित इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

admin

Weather Update: दिल्ली में फिर शुरू होगी बारिश? वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, UP-बिहार सहित इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने देश के दो छोर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर बन रहा है. इसके वजह से शनिवार को उत्तर भारतीय राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसी लो-प्रेशर की वजह से त्रिपुरा में भारी बारिश हुई, जिसके वजह से राज्य को काफी तबाही का सामना करना पड़ा. वहीं, मानसून विभाग (आईएमडी) ने जैसा कि अनुमान लगाया था कि दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. वीकेंड पर आकाश में बादल छाए रहेंगे, बिजली की चमक के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. साथ ही विकेंड पर दिल्ली का मौसम सुहावना रहने की संभावना है.

आईएमडी ने आज गुजरात में बारिश का रेड जारी किया है. मोसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सा, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार मानसून का टर्फ उत्तर भारत में बना हुआ है. इसके वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है. वहीं, केरल और माहे, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा 7 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना बनी हुई है.

दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिशमौसम विभाग ने बताया कि अगले 24-36 घंटों में मानसून का ट्रफ के थोड़ा हिलने-डुलने की संभावना है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, आईएमडी ने देशभर में अगले 24 घंटों बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. पश्चिम बंगाल का गंगा के तट वाला हिस्सा, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कई राज्यों गरज के साथ बारिशमौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बना लो-प्रेशर अगले 24 घंटे में कम हो सकता है, इसके वजह से कोंकण के इलाके में बारिश की सक्रियता बढ़ सकती है. पश्चिमी तट के मुंबई, गोवा, मेंगलुरु, केरल तक भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है. वहीं, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के हिस्सों में भी तीव्र मौसम गतिविधि (बारिश, तेज हवाएं, बिजली) देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम-मध्य अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कई हिस्से, मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कई हिस्से, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट भारी बारिश हो सकती है. साथ ही समुद्री इलाकों में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.
Tags: Delhi Rain, Delhi weatherFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 06:03 IST

Source link