Weather Update: अब मौसम का ट्रिपल अटैक शुरू, UP-बिहार समेत दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

admin

Weather Update: अब मौसम का ट्रिपल अटैक शुरू, UP-बिहार समेत दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट



Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तर भारत के लोगों पर मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. एक ओर लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर अब कोहरा, बारिश और बर्फबारी के अलर्ट ने लोगों को और सहमा दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में शीतलहर जारी है. इतना ही नहीं, घना कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम अपने चरम पर हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कहां-किस राज्य में कैसे हैं सर्दी के हालात.

मौसम विभाग ने क्या अपडेट दियामौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक, यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इतना ही नहीं, अब मौसम का ट्रिपल अटैक भी दिखने वाला है. क्योंकि सर्दी के बाद अब बर्फबारी और बारिश भी देखने को मिलेगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में आज यानी 17 जनवरी और 18 जनवरी को हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं, इन पहाड़ी राज्यों में बर्फाबारी भी हो सकती है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों वाले राज्यों में होगा और इस तरह से सर्दी का सितम और भी बढ़ जाएगा.

आज कहां-कैसा रहेगा मौसममौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काइमेट के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी एक-दो दिन सर्दी के सितम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज और कल गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है. बताया जा रहा है कि धूप भी नहीं निकलेगी और सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छा सकता है.

क्या है दिल्ली-एनसीआर का हालदिल्ली-एनसीआर में आज भी कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल जाएगी. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के करीब था और वहीं सोमवार को 3.3 डिग्री के साथ दिल्ली की सुबह सबसे ठंडी रही. हालांकि, माना जा रहा है कि आज भी इसी के आसपास तापमान रह सकता है. पिछले पांच दिनों से दिल्ली में ठंड का रिकॉर्ड टूट रहा है और न्यूनतम पारा लगातार लुढ़क रहा है. सर्दी और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है. सड़कों पर केवल गाड़ियों की ही रफ्तार नहीं थमी है, बल्कि ट्रेन और उड़ान सेवा भी प्रभावित हो रही है.

दिल्ली का पिछले दिनों का न्यूनतम तापमानमंगलवार- 4.8 डिग्री सेल्सियससोमवार- 3.3 डिग्री सेल्सियसरविवार- 3.5 डिग्री सेल्सियसशनिवार- 3.6 डिग्री सेल्सियसशुक्रवार- 3.9 डिग्री सेल्सियस

कहां कैसा रहा मौसमयूपी-बिहार और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंडे दिन की स्थिति रही. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों और, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति रही. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. इतना ही नहीं, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. लोग उत्तर भारत में शीतलहर का सामना कर रहे हैं और धूप भी नहीं निकल रही है, जिसकी वजह से जीना मुहाल हो गया है.
.Tags: Cold wave, Delhi winter, IMD alert, IMD forecast, Weather news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 06:02 IST



Source link