अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. यूपी के वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में लोग सावन के महीने में उमस भर गर्मी से बेहाल हैं. हालांकि गर्मी से बेहाल लोगों के लिए अच्छी खबर है. वाराणसी सहित आसपास के जिलों में 25 जुलाई से मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विभाग ने इसकी आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ बारिश की बौछार हो सकती है.
आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, वाराणसी में 24 जुलाई को आसमान में थोड़े बादल दिखेंगे. बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव का खेल भी जारी रहेगा. इस बीच अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि 25 जुलाई से मौसम करवट लेगा.
27 जुलाई को अच्छी बारिश का अनुमानबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में मानसूम फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण मौसम में बदलाव और बारिश की उम्मीद है. हालांकि भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 27 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है.
उमस भरी गर्मी से लोग बेहालबता दें कि वाराणसी में रविवार को मौसम थोड़ा तीखा रहा. धूप की तल्खी लोगों को पूरे दिन परेशान करती रही. इस बीच अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, Weather news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 09:17 IST
Source link