Weather News:सिलीगुड़ी से नॉर्दन बिहार की तरफ बढ़ा मानसून,वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में जानिए कब बरसेंगे बदरा

admin

Weather News:सिलीगुड़ी से नॉर्दन बिहार की तरफ बढ़ा मानसून,वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में जानिए कब बरसेंगे बदरा



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी:-गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है.16 जून से वाराणसी (Varanasi) और आस पास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है.भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है.मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून के बाद से दो तीन तीनों वाराणसी रीजन के जिलों में बारिश हो सकती है.बीएचयू (BHU) के जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून बीते कई दिनों से बंगाल के सिलीगुड़ी में है.अब इसमें थोड़ी एक्टिविटी हुई है.जिसके बाद ये नॉर्दन बिहार की तरफ बढ़ रहा है.ऐसे में नॉर्दन बिहार के अलावा वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है.भारतीय मौसम विभाग ने भी इसका अनुमान जताया है.हालांकि इस बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से बहुत राहत नहीं मिलेगी.जारी रहेगा गर्मी का कहरप्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जून के पूरे महीने तक गर्मी की तल्खी यूं ही जारी रहेगी.इतना जरूर है कि यदि इस बीच जैसी संभावना जताई जा रही है वैसे अच्छी बारिश हुई तो भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.तापमान जो 45 डिग्री के करीब बना हुआ है उसमें भी कुछ कमी आएगी.गर्मी से लोग बेहालबताते चले कि वाराणसी में बीते एक सप्ताह से अधिक समय से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं.गर्मी का आलम ये है कि सुबह 11 बजने के साथ ही लू के थपेड़े लोगों को सताने लगते हैं जिसके कारण सड़कों पर भी आवाजाही आम दिनों के जैसी दोपहर के वक्त नहीं दिख रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 23:44 IST



Source link