Weather Alert: Extremely dense fog forecast in eastern UP, Orange alert issued, rail and air traffic may be affected

admin

Weather Alert: Extremely dense fog forecast in eastern UP, Orange alert issued, rail and air traffic may be affected



लखनऊ. मौसम विभाग की ताजा जानकारी काफी डरावनी है. पूर्वी यूपी में घने से बेहद घने कोहरे की संभावना के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अभी तक भोर के कुछ पलों में ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा था, लेकिन आगे की स्थितियों में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार की सुबह पूर्वी यूपी के दर्जनों जिलों की सुबह कोहरे से लिपटी हो सकती है.
ताजा अनुमान के मुताबिक, जिन जिलों के लिए घने से बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं – प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आगरा, इटावा और इसके आसपास के इलाके.
इन सभी जिलों में लोगों को कोहरे की स्थिति में संभल कर चलने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा कई और जिलों में घना कोहरा छाने की आशंका जाहिर की गई है. ऐसे जिले हैं – प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी और औरैया.
अगले दिन यानी बुधवार 5 जनवरी के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दिन घने से बेहद घने कोहरे की चपेट में कम ही जिले रहेंगे. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वे हैं – देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज. इसके अलावा कुछ और जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. ऐसे जिले हैं – सोनभद्र चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर.
पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बता दें कि अभी तक अनुमान के अनुसार 5 जनवरी के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. पहले पश्चिमी यूपी में और फिर 7 जनवरी तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. सोमवार को पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान काफी कम दर्ज किया गया. बलिया सूबे का सबसे ठंडा शहर रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 7 शहर ऐसे रहे, जहां दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया. वहीं, रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान सोमवार को 22.2 जबकि रात का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ सकता है. पूर्वी यूपी के जिन जिलों में घने से बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों से होकर प्रदेश की दर्जनों रेलगाड़ियां बंगाल और बिहार को जोड़ती हैं. इसके अलावा लखनऊ के अमौसी और वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से भी देश और विदेश को जोड़ने वाली फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. घने कोहरे के कारण इसपर भी असर पड़ सकता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Weather Alert: पूर्वी यूपी में आज से छाएगा ‘उजला अंधेरा’, ऑरेंज अलर्ट जारी, रेल और हवाई यातायात पर असर

यूपी चुनाव में याद आएंगे चौधरी साहब और बाबूजी, इन दिग्गजों की भी खलेगी कमी

Hooray: यूपी में कोरोना का टीका लगवाने पर बच्चों को मिलेगी 2 दिन की छुट्टी, CM के 10 निर्देश

UP chunav 2022: डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले- SP की ही B टीम हैं ओवैसी, वजह भी बताई

UP Chunav: अखिलेश यादव भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले- समाजवादी पार्टी जहां से कहेगी वहां से तैयार

तिकुनिया हिंसा: SIT ने 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की, मंत्री के बेटे आशीष को बनाया मुख्य आरोपी

UP Health Worker Recruitment 2021: यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी, यहां करें चेक

UP Weather Updates: यूपी में 48 घंटे बाद फिर से बारिश की संभावना, ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड

UP Chunav: मायावती जल्द करेंगी पूरे प्रदेश का दौरा, CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारेगी बसपा

ALIMCO Recruitment 2022: मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन

यूपी में 2150 केंद्रों पर 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CM योगी बोले- कमजोर पड़ा कोरोना

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Foggy weather, UP latest news, UP weather alert



Source link