wayne parnell was accused of taking drugs during ipl 2012 now have great comeback | IPL के इस गेंदबाज पर ड्रग्स लेने का आरोप, रेव पार्टी में हुआ था शामिल; ऐसे हुआ खुलासा

admin

Share



Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन पिछले दो मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन का तीसरा मैच आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ खेला. इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी आरसीबी की टीम का हिस्सा बना जिसपर आईपीएल के दौरान ड्रग्स लेने का आरोप लग चुका है. वहीं, इस खिलाड़ी को आईपीएल में 9 साल के बाद प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस गेंदबाज पर ड्रग्स लेने का लगा था आरोप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में रिप्लसमेंट के तौर पर शामिल किया है. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) की जगह टीम में मौका मिला है. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया. वेन पार्नेल ने इस मैच में 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ये वही वेन पार्नेल ने जिनपर आईपीएल 2012 के दौरान ड्रग्स लेने का आरोप लगा था. 
आईपीएल 2012 के दौरान रेव पार्टी में हुए थे शामिल 
वेन पार्नेल (Wayne Parnell) 2011 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे. इसके बाद साल 2012 में वह पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे. इस सीजन के दौरान वेन पार्नेल (Wayne Parnell) अपने साथी खिलाड़ी राहुल शर्मा के साथ रेव पार्टी में शामिल हुए थे. जहां पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया था. इन दोनों खिलाड़ियों पर ड्रग्स लेने का आरोप था और टेस्‍ट भी पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने सफाई देते हुए कहा था कि वो जिस पार्टी में शामिल होने गए वह बर्थडे पार्टी थी, उन्‍हें रेव पार्टी की जानकारी नहीं थी. वहीं, वेन पार्नेल (Wayne Parnell) आईपीएल 2014 के बाद से ही इस लीग का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन इस बार रिप्लसमेंट के तौर शामिल होने के बाद उन्होंने 9 साल बाद वापसी की है. 
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में रहा अनसोल्‍ड
33 साल के पार्नेल ने आईपीएल-2023 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, तब उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, वह अनसोल्‍ड रहे थे. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) वाइट बॉल क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं. इतना ही नहीं, वह निचले क्रम में बल्ले से भी जलवा बिखेर सकते हैं. पार्नेल ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. फिर उन्होंने साल 2021 में संन्यास तोड़कर वापसी की थी. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) अब तक आईपीएल के 27 मैचों में 29 विकेट ले चुका हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 



Source link