गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 14 जनवरी को गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर को झुंगिया गेट स्थित दलित अमृतलाल भारती के घर में आयोजित सहभोज में शामिल हुए. सीएम योगी ने यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जमीन पर बैठकर खिचड़ी खाई. मुख्यमंत्री को पत्तल में खिचड़ी परोसी गई और पीने के लिए कुल्हड़ में पानी दिया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे समय में एक दलित के घर जाकर भोजन किया, जब उनके राजनीतिक विरोधी लखनऊ में 85:15 (जातिगत राजनीतिक समीकरण) के फॉर्मूले की बात कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, झुंगिया गेट के पास रहने वाले अनुसूचित जाति के अमृतलाल भारती के आवास पर मुख्यमंत्री ने बिना किसी औपचारिकता के जमीन पर बैठकर भोजन किया. सीएम योगी को पूरे देशज अंदाज में पत्तल में खिचड़ी परोसी गई और कुल्हड़ में पानी दिया गया. सीएम योगी के साथ ही अमृतलाल भारती और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी भोजन किया. इस अवसर पर योगी ने भारती और उनके परिजनों से बातचीत भी की और सहभोज पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया,
UP Election: कांग्रेस ने जिसे कल बनाया था प्रत्याशी, आज वह अखिलेश की साइकिल पर हो गए सवार
काशी के डोम राजा के घर सहभोजदरअसल, सामाजिक समरसता को लेकर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ निरंतर अभियानरत रहे. ब्रह्मलीन महंतद्वय साधु-संतों के साथ समाज के उस व्यक्ति के घर सहभोज आयोजित कराते थे, जिसे सामाजिक कुरीतियों के चलते अछूत माना जाता था. ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने तो काशी के डोम राजा के घर सहभोज का ऐतिहासिक आयोजन करा कर यह संदेश दिया था कि समाज में सभी जातियों के लोग एक समान हैं. कोई छोटा-बड़ा नहीं है. अपने गुरुजनों की इसी परंपरा को योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़ाया. सांसद के रूप से ही दलितों और अति पिछड़ी जातियों के घर सहभोज में शामिल होकर सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश देना उनकी जीवनचर्या का हिस्सा रहा है. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह अभियान जारी है.
जानें क्या बोले योगी आदित्यनाथदलित के घर सहभोज में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सहभोज सामाजिक समता की स्थापना का एक बड़ा और महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने सहभोज पर आमंत्रित कर खिचड़ी खिलाने के लिए अमृतलाल भारती व उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सामाजिक एकता के मिशन को लेकर सदैव आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विकास, सुशासन व राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ का जो मंत्र दिया, उसे अंगीकार कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समता के सपने को भी पूरा किया जा रहा है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर जमीन पर बैठकर पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी
UP Election: कांग्रेस ने जिसे कल बनाया था प्रत्याशी, आज वह अखिलेश की साइकिल पर हो गए सवार
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में संवेदनशील सीटों का आंकड़ा 73 तक पहुंचा, सबसे अधिक प्रयागराज में
सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका वजूद नहीं रहता, मायावती को देख लें
UP Chunav 2022: अखिलेश यादव बोले- BJP के गिर रहे विकेट, बाबा को नहीं आती क्रिकेट, पढ़ें पूरा बयान
UP Chunav 2022: चंद्रशेखर आजाद आज कर सकते है अखिलेश यादव से मुलाकात, जानें वजह
UP Assembly Elections 2022: योगी आदित्यनाथ के 80:20 के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य का 85:15 का फॉर्मूला, समझें गणित
Uttar Pradesh Assembly Election: नेताओं को भाजपा छोड़ना अक्सर पड़ता है महंगा, सामने हैं ये कई उदाहरण
UP Election: 2 मंत्री, 6 विधायक और दर्जनभर पूर्व MLAs से मजबूत हुई सपा, देखें स्वामी के साथ कौन-कौन हुए टीम अखिलेश में शामिल
UP Assembly Elections Live Updates: जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका कोई वजूद नहीं रहता, बहनजी इसका जीता जागता सबूत- मौर्य
UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य संग क्यों सपा में शामिल नहीं हुए दारा सिंह, वजह है योगी कैबिनेट का एक ‘खास’ मंत्री
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link