Shahrukh Khan Kolkata Knight Riders: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स में अपने कोचिंग के दिनों से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ एक अनसुनी कहानी का खुलासा किया. अकरम को 2010 में केकेआर का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद वह 2016 तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे. इस दौरान टीम 2012 और 2014 में दो खिताब जीतने में सफल हुई. कोलकाता के सह-मालिक शाहरुख खान की बात करें तो वह हमेशा अपनी टीम के लिए एक दीवार की तरह खड़े रहे हैं और अकरम के खुलासे ने इसे पूरी तरह से साबित कर दिया.
शाहरुख ने मानी थी अकरम की बात
वीयू स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत के दौरान अकरम ने आईपीएल 2012 की एक घटना सुनाई. शाहरुख खान ने नॉकआउट मैच से पहले खिलाड़ियों को कुछ आराम देने के लिए पूरी टीम के लिए एक बोइंग का इंतजाम किया था. शाहरुख के मास्टर स्ट्रोक का फायदा टीम को मिला. कोलकाता ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: सामने आया संजीव गोयनका और केएल राहुल की लड़ाई का ‘सच’, LSG के पुराने प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा
शाहरुख ने किया था ये काम
अकरम ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह 2012 के आईपीएल सीजन के दौरान हुआ था. हमारा नॉकआउट मैच कोलकाता में था और मुझे याद है कि हम किसी जगह से होकर आने वाले थे. शाहरुख खान वहां थे, तो मैंने उनसे पूछा, ‘खान साहब, एक रिक्वेस्ट है. लड़के बड़े थक जाएंगे, हम कल पहुंचेंगे, परसों मैच है तो अगर एक प्राइवेट प्लेन…इसके बाद उन्होंने कहा, ‘थक जाएंगे लड़के? कोई प्रॉब्लम नहीं.’ एक घंटे के भीतर पूरी टीम के लिए पूरा बोइंग जहाज खड़ा था.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 24 रन बनाते ही स्पेशल क्लब में होगी विराट की एंट्री, निशाने पर द्रविड़-गावस्कर और तेंदुलकर का रिकॉर्ड
सातवें स्थान पर कोलकाता
केकेआर की बात करें तो कोलकाता में शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने शानदार अर्धशतक जड़कर मजबूत शुरुआती नींव रखी, लेकिन केकेआर ने डेथ ओवरों में वापसी की, जिससे पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए. जवाब में केकेआर एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन पर थी, तभी रात करीब 9.35 बजे अचानक आंधी आ गई, जिससे मैदान पर मलबा उड़ने लगा और यहां तक कि कवर स्टैंड में चले गए. ग्राउंड स्टाफ ने जल्दी से पिच को ढका, लेकिन लगातार बारिश होती रही, जिससे खेल फिर से शुरू होने की कोई संभावना नहीं बची. इसके बाद मैच को फिर रद्द कर दिया गया. कोलकाता अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. उसके 9 मैच में 3 जीत के साथ 7 अंक हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांचों मैच में जीत हासिल करनी होगी.