wasim akram feels jasprit bumrah is most deadly yorker king in cricket universe waqar younis reverse swing | बुमराह या कोई और? वसीम अकरम ने बताया दुनिया के सबसे खूंखार यॉर्कर स्पेशलिस्ट का नाम

admin

wasim akram feels jasprit bumrah is most deadly yorker king in cricket universe waqar younis reverse swing | बुमराह या कोई और? वसीम अकरम ने बताया दुनिया के सबसे खूंखार यॉर्कर स्पेशलिस्ट का नाम



पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दुनिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाज का नाम बताया है. अकरम पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 1984 से 2003 के लिए पाकिस्तान के लिए खेलने वाले इस पूर्व दिग्गज पेसर ने 460 मुकाबले खेले और 916 विकेट हासिल किए. वह पाकिस्तान के लिए 900 विकेटों की उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अब उन्होंने सबसे खूंखार यॉर्कर स्पेशलिस्ट का नाम बताया है. यह किसी अन्य देश का नहीं, बल्कि एक भारतीय गेंदबाज है. अब तो आप समझ ही गए होंगे.
बुमराह या कोई और…?
दरअसल, अपने समय के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने जिस गेंदबाज को सबसे खूंखार यॉर्कर स्पेशलिस्ट बताया है वो जसप्रीत बुमराह ही हैं. जी न्यूज से बातचीत में उन्होंने यह नाम लिया. अकरम को कई क्रिकेट टर्म्स बोले गए, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेटर्स के नाम लिए. जब अकरम से ‘यॉर्कर’ कहा गया तो उन्होंने फट से जसप्रीत बुमराह का नाम ले लिया. इसका मतलब यह कि कई दिग्गजों के साथ-साथ अकरम भी बुमराह को दुनिया के सबसे खूंखार यॉर्कर स्पेशलिस्ट मानते हैं.
शानदार हैं आंकड़े
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह वाकई दुनिया के सबसे खतरनाक यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए. बुमराह की यॉर्कर गेंदों के आगे कई दिग्गज बल्लेबाजों ने जवाब दे दिए हैं. 2024 में हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज में बुमराह की एक यॉर्कर गेंद की जमकर तारीफ हुई थी, जिसपर अंग्रेजी बल्लेबाज ओली पॉप चारों खाने चित होकर बोल्ड हो गए थे. बुमराह के नाम टेस्ट में 205, वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट हैं. 204 मैचों में उन्होंने इतने विकेट लिए.
— Aman Raina (@ImRaina45) February 3, 2024
रिवर्स स्विंग मास्टर कौन?
अकरम ने रिवर्स स्विंग मास्टर का भी नाम बताया. हालांकि, यह नाम भारतीय नहीं है. अकरम ने सबसे खतरनाक रिवर्स स्विंग गेंदबाज वकार युनुस को बताया. वसीम ने माना है कि वकार सबसे खतरनाक रिवर्स स्विंग गेंद करने में माहिर थे. बता दें कि वकार पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 789 विकेट झटके.



Source link