Wasim Akram after New Zealand whitewash win says Pakistan can beat India in Tests on spinning tracks | वसीम अकरम ने तो हद ही पार कर दी…न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो दिया बेतुका बयान

admin

Wasim Akram after New Zealand whitewash win says Pakistan can beat India in Tests on spinning tracks | वसीम अकरम ने तो हद ही पार कर दी...न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो दिया बेतुका बयान



India vs New Zealand Wasim Akram: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है. इसके बाद रोहित शर्मा की टीम की काफी आलोचना हो रही है. अब तो यहां तक कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम भी टेस्ट मैचों में भारत को हरा देगी. यह बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कही है.
दो टीमों के लिए अलग रहा पिछला महीना
वसीम अकरम ने कहा कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच स्पिन पिचों पर टेस्ट मैच खेले जाते हैं तो पाकिस्तान को फायदा होगा. भारत और पाकिस्तान के लिए अक्टूबर का महीना अलग-अलग रहा. जहां भारत को न्यूजीलैंड से घर में ही क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड को घर में ही हराया. न्यूजीलैंड के स्पिनरों एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान किया.
ये भी पढ़ें: मुंबई के खिलाड़ी ने मुंबई में ही भारत को हराया, कौन हैं स्पिन पर टीम इंडिया को नचाने वाले एजाज पटेल?
माइकल वॉन ने जताई यह इच्छा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच के दौरान वसीम अकरम और माइकल वॉन बातचीत कर रहे थे. वॉन ने कहा, ”मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं.” अकरम ने जवाब दिया, ”यह बहुत बड़ा होगा. यह खेल के लिए अच्छा होगा.” भारत और पाकिस्तान का आखिरी टेस्ट मैच 2008 में भारत में हुआ था, जिसमें भारत ने 1-0 से सीरीज जीती थी. इसके बाद से दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भी नहीं खेली हैं.
ये भी पढ़ें: महान बल्लेबाज ने बता दी विराट कोहली की खामी, ऑस्ट्रेलिया में की ऐसी गलती तो हो जाएगा बेड़ा गर्क
भारत को हरा सकता है पाकिस्तान: अकरम
वॉन ने कहा, ”पाकिस्तान अब भारत को स्पिनिंग पिचों पर हरा सकता है.” इस पर अकरम ने कहा, ”पाकिस्तान के पास अब भारत को टेस्ट मैचों में स्पिनिंग ट्रैक पर हराने का मौका है. उन्हें न्यूजीलैंड ने घर में 3-0 से हराया है.” पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में नोमान अली और साजिद खान के स्पिन आक्रमण की बदौलत शानदार वापसी की थी. पहले टेस्ट में इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान ने मुल्तान और रावलपिंडी में खेले गए मैचों में जीत हासिल की थी.



Source link