Washington Sundar replace deepak chahar in india vs south africa odi series BCCI Fans angry on social media Troll | IND vs SA: ‘इसे कौन रिप्लेस करेगा’, सुंदर के टीम इंडिया में आते ही BCCI पर बुरी तरह भड़के फैंस

admin

Share



India vs South Africa 2nd ODI: भारतीय टीम इस समय चोटों से जूझते हुए नजर आ रही है. एक तरफ जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं, दीपक चाहर भी इंजरी की वजह से ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह दी है, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं. सुंदर को एक खास वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. 
Washington Sundar को मिली जगह 
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम इंडिया में चोटिल दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह मौका मिला है. सुंदर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह चोट से जूझते हुए नजर आए हैं. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा वनडे 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. 
फैंस हुए आगबबूला 
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपने खेल से ज्यादा इंजरी की वजह से चर्चा में छाए रहे हैं. इसी वजह से उनके टीम इंडिया में आते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर ने लिखा सुंदर के चोटिल के होते ही उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि परफेक्ट रिप्लेसमेंट. वहीं, तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि शीशे की बॉडी वाला प्लेयर. 
Proper replacemennjury merchant for an injury merchant https://t.co/dZLfOLY8fS
— bahubali (@viperkobra18) October 8, 2022
Washington Sundar replaces Deepak Cquad. #TeamIndia | #INDvSA
More Detailps://t.co/uBidugMgK4
— BCCI (@BCCI) October 8, 2022

Another shishe ki body vala playe https://t.co/US0PKLJaok
— Udit (@udit_buch) October 8, 2022
नहीं बना पाए जगह 
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपने खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया में कभी भी स्थाई जगह नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जरूर उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, चार वनडे और 31 टी20 मैच भी खेले हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link