washington sundar can play in ind vs nz 2nd test after long three years gautam gambhir reacts | IND vs NZ: तीन साल बाद टेस्ट मैच खेलेगा टीम इंडिया का ये मैच विनर, गंभीर-रोहित होंगे मेहरबान!

admin

washington sundar can play in ind vs nz 2nd test after long three years gautam gambhir reacts | IND vs NZ: तीन साल बाद टेस्ट मैच खेलेगा टीम इंडिया का ये मैच विनर, गंभीर-रोहित होंगे मेहरबान!



India New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नजर दूसरे टेस्ट पर है. पुणे में शुरू होने वाले इस मैच टीम इंडिया पलटवार करने और सीरीज में बराबरी करने के इरादे से खेलने उतरेगी. इस मैच की प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 25 साल के एक स्टार ऑलराउंडर को भी शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह प्लेयर 3 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलते नजर आएगा.
सीरीज में 1-0 से पीछे भारत
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए वापसी की थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने आसानी से मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु में हुई गलतियों से सबक लेते हुए भारतीय टीम की नजर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी, जिसमें अभी 1-0 से पीछे है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. साथ ही पुणे में मिली हार घर में भारत की लगातार 18 सीरीज जीत के सिलसिले को भी तोड़ देगी.
BCCI ने स्क्वॉड में दी जगह
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद BCCI में एक अपडेट जारी करते हुए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बचे हुए दोनों मैचों में स्क्वॉड से जोड़ने का फैसला किया. BCCI ने अपडेट में कहा, ‘पुरुष चयन समिति ने वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के बचे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. वाशिंगटन सुंदर दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे.’
रोहित-गंभीर होंगे मेहरबान!
वाशिंगटन सुंदर आखिरी बार कोई टेस्ट मैच 2021 में खेले थे. इसके बाद से उन्हें कोई टेस्ट मैच खेलने का चांस नहीं मिला है. ऐसे में पुणे टेस्ट मैच के साथ वह वापसी कर सकते हैं. मुकाबले से पहले हेड कोच गंभीर ने प्रेस  कांफ्रेंस में कहा, ‘हमें लगा कि प्लेइंग इलेवन में 4 या 5 बाएं हाथ के खिलाड़ी भी हैं. इसलिए अगर हम एक और गेंदबाज चाहते हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर ले जा सके, तो यह हमेशा हमारे लिए अच्छा होगा, लेकिन हमने अभी तक तय नहीं किया है कि हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी. हमें लगता है कि 2 ओपनर और बीच में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ जा सकते हैं. वाशिंगटन हमें अधिक कंट्रोल दे सकता है और वह हमारे लिए एक अच्छा ऑप्शन है.’
‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी’
गंभीर ने आगे कहा, ‘हम जानते हैं कि वाशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. अगर वह कल खेलते हैं, तो वह एक अलग आयाम लेकर आएंगे, हमारे लिए कंट्रोल लाएंगे और वह निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन हमारे पास अभी भी अक्षर के रूप में एक और फिंगर स्पिनर और कुलदीप के रूप में एक कलाई का स्पिनर है. हम विकेट को देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.’ वाशिंगटन ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 विकेट लिए हैं. वहीं बैटिंग करते हुए 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं.



Source link