Appendix Cancer Awareness Month: अपेंडिक्स बड़ी आंत से जुड़ा हुआ एक छोटा सा ट्यूब के आकार का अंग है. वैसे तो ये अंग किसी काम का नहीं है, लेकिन इसके कारण कई बार व्यक्ति की जान पर बात बन आती है. इसमें कैंसर के होने का भी जोखिम होता है, जिसे अपेंडिसियल कैंसर भी कहा जाता है.
डॉ. रमन नारंग, वरिष्ठ सलाहकार-मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल, सोनीपत. बताते हैं कि यह एक रेयर कैंसर है, जो अपेंडिक्स की कोशिकाओं में शुरू होता है. इसका पता इमेजिंग टेस्ट से लगाया जाता है. वैसे, तो अपेंडिक्स का कैंसर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन 40-60 वर्ष की महिलाओं में इसका जोखिम ज्यादा होता है. यहां आप इसके संकेत और इलाज के उपायों के बारे में जान सकते हैं-
कैसे होता है अपेंडिक्स कैंसर
अपेंडिक्स में कैंसर होने का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है. हालांकि, कुछ कारक जोखिम को बढ़ा सकते हैं, इसमें आनुवंशिक उत्परिवर्तन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर की फैमिली हिस्ट्री, अपेंडिक्स और क्रोनिक सूजन से जुड़ी बीमारियां शामिल है.
अपेंडिक्स कैंसर में नजर आने वाले लक्षण
पेट के निचले दाहिने हिस्से में लगातार दर्दसूजन या पेट का आकार बढ़नादस्त या कब्जमतली और उल्टीबिना कोशिश के वजन कम होना
कैसे ठीक होता है अपेंडिक्स कैंसर
अपेंडिक्स कैंसर के उपचार कई कारकों पर निर्भर करता है, जिसमें कैंसर का प्रकार और चरण, साथ ही रोगी का समग्र स्वास्थ्य शामिल है. सामान्य उपचार विकल्पों में सर्जरी, कीमोथेरेपी, लक्षित थेरेपी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट से पहले कटवाने पड़े बाल, डॉ. से समझें हेयर और कीमोथेरेपी के बीच का कनेक्शन
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.