Last Updated:April 02, 2025, 12:49 ISTWaqf Amendment Bill 2024 : अलीगढ़ के मौलाना इब्राहिम हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है, जिससे माफियागिरी खत्म होगी और गरीबों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुराने कानून से भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े…और पढ़ेंX
सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को अलीगढ़ के मौलाना का समर्थनहाइलाइट्सवक्फ संशोधन विधेयक का अलीगढ़ के मौलाना ने समर्थन किया.विधेयक से माफियागिरी खत्म होगी और गरीबों को न्याय मिलेगा.विपक्ष और मुस्लिम संगठन विधेयक का विरोध कर रहे हैं.अलीगढ़ : लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार ने इस विधेयक को पिछले साल अगस्त को लोकसभा के सामने रखा था. हालांकि, विवादों के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया था. जेपीसी ने करीब छह महीने तक विधेयक पर मिले संशोधन के सुझावों पर विचार किया और 27 जनवरी को इसे फिर से संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि सरकार वक्फ कानून, 1995 में संशोधन करना चाहती है. फिलहाल इसी कानून के तहत देश में वक्फ की संपत्तियों का प्रबंधन होता है.
एक तरफ जहां पूरा विपक्ष और कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु और समाजसेवी मौलाना इब्राहिम हुसैन ने इस विधेयक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इस विधेयक से कानून में बदलाव होगा और माफियागिरी बंद होगी. गरीब तबके के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा.
खत्म होगी हराम की कमाईइब्राहिम हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को पास करने के लिए हम सरकार के बहुत शुक्रगुजार हैं. पुराने काले कानून के जरिए जो अपराध, भ्रष्टाचार और हराम की कमाई हो रही थी, उस पर रोक लगेगी. पुराने काले कानून का अंत होगा और समाज से अपराध और भ्रष्टाचार खत्म होगा. माफियागिरी का अंत होगा और कमजोर और पसमांदा तबके के गरीब यतीम लोगों को उनके छीने गए अधिकार वापस मिलेंगे. उन्हें न्याय मिलेगा. हम दुआ कर रहे हैं कि यह बिल आज पास हो जाए.
आम लोगों को किया जा रहा गुमराहइब्राहिम हुसैन ने कहा कि विपक्ष जो विरोध कर रहा है, उसमें खास लोग शामिल हैं जिन्होंने मुसलमानों की सरपरस्ती और रहनुमाई की आड़ में वक्फ प्रॉपर्टी पर कब्जा किया. अवैध कब्जे करके गरीबों के हक दबा लिए. अब वे माफिया उन प्रॉपर्टीज पर काबिज हैं और उनसे मालदार और अमीर हो गए हैं. इस वक्फ बिल के पास होने के बाद उनसे प्रॉपर्टी छीनी जाएगी और गरीब कमजोर लोगों को न्याय मिलेगा. उनके अधिकार मिलेंगे. इसलिए वे भ्रमित कर रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं ताकि उनकी प्रॉपर्टी उनके नीचे से न छिने. यह विरोध उनके अपने स्वार्थ के लिए है, किसी वंचित लोगों के लिए नहीं. वे पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 12:49 ISThomeuttar-pradeshWaqf Board Bill के समर्थन में उतरे अलीगढ़ के मौलाना, कहा- माफिया राज होगा खत्म