Last Updated:April 02, 2025, 14:56 ISTParliament Waqf Bill News: लोकसभा में इस वक्त वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर ह…और पढ़ेंवक्फ संशोधन विधेयक पर अखिलेश यादव ने की चर्चा.हाइलाइट्सलोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा.सदन में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला.अखिलेश यादव ने सुनाया अयोध्या का एक किस्सा.लखनऊः लोकसभा में इस वक्त वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल भाजपा की एक और नाकामी है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने अयोध्या के एक कार्यक्रम का जिक्र किया.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय मैं बताता हूं कि भाजपा क्या है? एक बार फैजाबाद अयोध्या में एक कार्यक्रम था. उसमें बड़ी तैयारी की गई थी. बड़ी तैयारी के साथ मुंबई से कलाकार बुलाए गए थे. हो सकता है वो सहमति दिल्ली से ना रही हो. केवल लखनऊ की सहमति से कार्यक्रम हो रहा हो. कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई. भगवान श्री राम बनकर कोई आ गया, भगवान लक्ष्मण बनकर कोई आ गया, माता सीता बनकर कोई आ गया और भगवान हनुमान बनकर भी कोई आ गया. लेकिन जब लखनऊ से वो हेलिकॉप्टर उड़ा और अयोध्या पहुंचा तो उसमें सब लोग थे. लेकिन हनुमान नहीं थे. अध्यक्ष महोदय मैं भाजपा के लोगों से कहूंगा, कि ये जानकारी करिए कि उसमें सभी लोग थे, लेकिन हनुमान जी नहीं थे. शायद उनकी जात कुछ और थी.’
First Published :April 02, 2025, 14:56 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ से हेलिकॉप्टर उड़ा, उसमें हनुमान नहीं थे… अखिलेश यादव ने सुनाया किस्सा