Wanindu Hasaranga took Hattrick against South Africa become 3rd player in T20 World Cup History | Virat Kohli के इस जांबाज ने मचाया गदर, T20 World Cup में Hattrick लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

admin

Share



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के बीच मुकाबले में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गदर मचा दिया.

श्रीलंका को मिली हार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन पूरे किए और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं लखनऊ टीम के कप्तान

वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक

श्रीलंका (Sri Lanka) भले ही ये मैच हार गई लेकिन उनके गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने हैट्रिक (Hattrick) लेकर धमाल मचा दिया. उन्होंने लगातार 3 गेंदों में क्रमश: एडन मार्क्रम (Aiden Markram), टेम्बा भावुमा (Temba Bavuma) और ड्वेन प्रेट्रोरिस (Dwaine Pretorius) को पवेलियन की राह दिखाई.

 


Hat-trick for Hasaranga Pretorius departs for a #T20WorldCup | #SAvSL | https://t.co/bJIWWFNtds pic.twitter.com/du7Ck86DvD
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2021

टी20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे और श्रीलंका के पहले बॉलर हैं. हसरंगा से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रेट ली (Brett Lee) और आयरलैंड (Irelans) कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) भी यह कारनामा कर चुके हैं. कैंफर ने इसी टी-20 वर्ल्ड कप लगातार चार गेंदों पर विकेट अपने नाम किए हैं.

 


विराट के जांबाज हैं हसरंगा

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. उन्हें इस सीजन में सिर्फ 2 मैचेज खेलने का मौका मिला था.
 





Source link