Wanindu Hasaranga is just the second RR bowler with a 4 plus wicket haul vs CSK after Sohail Tanvir | Wanindu Hasaranga: CSK के खिलाफ 4 विकेट लेकर हसरंगा ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने

admin

Wanindu Hasaranga is just the second RR bowler with a 4 plus wicket haul vs CSK after Sohail Tanvir | Wanindu Hasaranga: CSK के खिलाफ 4 विकेट लेकर हसरंगा ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने



Wanindu Hasaranga: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में जीत का खाता खोला. लगातार दो हार के बाद रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में नीतीश राणा और वानिंदू हरसंगा का सबसे बड़ा योगदान रहा. नीतीश ने 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया, जबकि हसरंगा ने चार विकेट लेकर चेन्नई टीम की बैटिंग यूनिट की कमर तोड़ने का काम किया. हसरंगा ने अपने इस प्रदर्शन के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली.
वानिंदू हरसंगा का मैच विनिंग स्पेल
वानिंदू हरसंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के चार बल्लेबाजों को आउट कर उन्हें टारगेट तक पहुंचने से रोकने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. हसरंगा ने सबसे पहले ओपनर राहुल त्रिपाठी को आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. इसके बाद बैटिंग के लिए आए शिवम दुबे को भी उन्होंने ही चलता किया. विजय शंकर के रूप में हसारंगा को तीसरा विकेट मिला. उन्हें सबसे बड़ी सफलता तब मिली, जब सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया. हसरंगा ने चार ओवर के अपने स्पेल में 35 रन दिए.
नाम की ये बड़ी उपलब्धि
दरअसल, हसरंगा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे स्पिनर बने हैं. चेन्नई के खिलाफ सबसे पहले यह कमाल हरभजन सिंह ने 2011 में किया था, जब उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 2015 में ब्रैड हॉग ने 4 विकेट चटकाए. अब हसरंगा ने चेन्नई के खिलाफ चार विकेट लिए.
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कहिकाफ 4 विकेट हॉल लेने वाले स्पिनर
5/18 – हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस), मुंबई, 20114/29 – ब्रैड हॉग (कोलकाता नाइटराइडर्स), कोलकाता, 20154/35 – वानिंदु हसरंगा (राजस्थान रॉयल्स), गुवाहाटी, 2025
ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने
हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज ही हैं. उनसे पहले सोहेल तनवीर ने 2008 में CSK के खिलाफ जयपुर में हुए मैच में यह कमाल किया था, जब 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.



Source link