W,W,W,W,W,W,W,W,W… इस गेंदबाज ने 9 विकेट लेकर काटा गदर, भयानक तबाही में ढेर हुए बल्लेबाज

admin

W,W,W,W,W,W,W,W,W... इस गेंदबाज ने 9 विकेट लेकर काटा गदर, भयानक तबाही में ढेर हुए बल्लेबाज



गुजरात के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. सिद्धार्थ देसाई ने गुरुवार को अपने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ए में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान पहली पारी में 15 ओवर फेंके और 36 रन देकर 9 विकेट हासिल किए.
इस गेंदबाज ने काटा गदर
लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने पहली पारी में उत्तराखंड को 30 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट कर दिया. सिद्धार्थ देसाई की भयानक तबाही में उत्तराखंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. उत्तराखंड की पहली पारी 30 ओवरों में सिर्फ 111 रन पर समाप्त हुई. उत्तराखंड के लिए शाश्वत डंगवाल ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके अलावा अवनीश सुधा ने 30 रनों की पारी खेली.
भयानक तबाही में ढेर हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज
गुजरात के धाकड़ स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने अवनीश सुधा (30), प्रियांशु खंडूरी (7), रविकुमार समर्थ (0), युवराज चौधरी (0), कुणाल चंदेला (12), मयंक मिश्रा (5), आदित्य तारे (4), अभय नेगी (0) और दीपक धपोला (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात के लिए अंतिम विकेट विशाल बी जयसवाल ने लिया. विशाल बी जयसवाल ने हर्ष पटवाल (0) को आउट किया था.
रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर
9/36 – सिद्धार्थ देसाई – विरुद्ध उत्तराखंड – अहमदाबाद (साल 2025)
8/31 – राकेश ध्रुव – विरुद्ध राजस्थान – अहमदाबाद (साल 2012)
8/40 – चिंतन गाजा – विरुद्ध राजस्थान – सूरत (साल 2017)
रणजी ट्रॉफी इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर
10/49- अंशुल कंबोज (हरियाणा) – विरुद्ध केरल – रोहतक (साल 2024)
9/23 – अंकित चव्हाण (मुंबई) – विरुद्ध पंजाब – मुंबई (साल 2012)
9/36 – सिद्धार्थ देसाई (गुजरात) – विरुद्ध उत्तराखंड – अहमदाबाद (साल 2025)
9/45 – आशीष जैदी (यूपी) – विरुद्ध विदर्भ – कानपुर (साल 1999)
9/52 – आर संजय यादव (मेघालय) – विरुद्ध नागालैंड – सोविमा (साल 2019)



Source link