W,W,W,W,W,W… पिंक बॉल टेस्ट में इस गेंदबाज ने मचाई तबाही, पिच पर बल्लेबाजों के लिए बन गया काल

admin

W,W,W,W,W,W... पिंक बॉल टेस्ट में इस गेंदबाज ने मचाई तबाही, पिच पर बल्लेबाजों के लिए बन गया काल



India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ एडिलेड में जारी डे-नाइट टेस्ट के दौरान अपनी कातिलाना बॉलिंग ने कहर मचाकर रख दिया. मिचेल स्टार्क ने एडिलेड की हरी पिच पर पिंक बॉल से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोलकर रख दी. मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर तहलका मचाया है. मिचेल स्टार्क अपनी कातिलाना गेंदबाजी से किसी भी मैच को पलटने में माहिर हैं. मिचेल स्टार्क एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों पर मुसीबत बनकर टूटे.
पिंक बॉल टेस्ट में इस गेंदबाज ने मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कहर मचाते हुए 6 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में ये 15वां मौका है, जब मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लिया है. मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 91 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 367 विकेट हासिल कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 15 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं. मिचेल स्टार्क ने इसके अलावा दो बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
मिचेल स्टार्क ने इन भारतीय बल्लेबाजों का किया शिकार
मिचेल स्टार्क ने भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (0), केएल राहुल (37), विराट कोहली (7), रविचंद्रन अश्विन (22), हर्षित राणा (0) और नितीश रेड्डी (42) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. एडिलेड टेस्ट में मिचेल स्टार्क बेहद खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. मिचेल स्टार्क को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों वह हर गेंद पर विकेट ले सकते हैं. मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक हथियार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 690 विकेट हासिल कर चुका है. जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में मिचेल स्टार्क ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया.
मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड्स
34 साल के मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 91 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 367 विकेट हासिल कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 15 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं. मिचेल स्टार्क ने इसके अलावा दो बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 94 रन देकर 11 विकेट है. 127 वनडे मैचों में मिचेल स्टार्क ने 244 विकेट हासिल किए हैं. मिचेल स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है.
टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट
टीम इंडिया एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 37 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले.



Source link