Sayed Mushtaq Ali Trophy: टीम इंडिया में इन दिनों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के चर्चे तेज रहते हैं. लेकिन एक दौर था जब स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की दहशत हुआ करती थी. भले ही भुवी पिछले 2 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट्स में उनका कहर जारी है. उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले ही अपनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर कोहराम मचा दिया है.
यूपी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार टूर्नामेंट में यूपी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. यूपी की तरफ से उनक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पहले बैटिंग करने उतरी यूपी टीम ने झारखंड को 161 रन का टारगेट दिया था. जवाबी कार्यवाही में उतरी झारखंड की टीम यूपी के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आई. झारखंड की टीम महज 150 रन स्कोर पर ही सिमट गई. भुवी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 6 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए.
अनुकूल राय की 91 रन की पारी
झारखंड टीम के लिए अनुकूल राय वन मैन आर्मी साबित हुए. उन्होंने क्रीज पर ऐसा पैर जमाया कि 91 रन की दमदार पारी खेल डाली. लेकिन अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब नहीं हुए. मोहसिन खान और नितीश राणा ने भी यूपी की तरफ से 2-2 विकेट झटके. बैटिंग की बात करें तो यूपी की तरफ से स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चमके. रिंकू ने 28 गेंद में 45 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें.. IND-PAK ‘महाजंग’ का बन गया संयोग… खिताब से होगा हार का हिसाब, वीकेंड लगेगा रोमांच का तड़का!
भुवी पर हुई पैसों की बारिश
आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते नजर आते हैं. लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर के लिए टीमों की होड़ देखने को मिली. लेकिन आखिर में 10.75 करोड़ रुपये में आरसीबी की टीम ने खरीदा.