मुंबई: ‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Head Coach) हैं, इस पोस्ट को संभालने से पहले वो एनसीए प्रमुख का पद छोड़ चुके हैं.
13 दिसंबर को एनसीए से जुड़ेंगे लक्ष्मण
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) 13 दिसंबर को क्रिकेट प्रमुख के रूप में एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) से जुड़ेंगे क्योंकि अन्य कोचों के साथ उनकी नियुक्ति को बीसीसीआई की सालाना आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दे दी गई.
यह भी पढ़ें- खुद के रिकॉर्ड की बराबरी होने पर कैसा महसूस कर रहे हैं कुंबले, देखें Video
लक्ष्मण को मिलेगा इस दिग्गज का साथ
कोलकाता में हुई मीटिंग में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली (Troy Cooley) को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने पर सहमति दी गई.
वेस्टइंडीज जाएंगे वीवीएस लक्ष्मण
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘लक्ष्मण से करार पहले ही हो चुका है. उनका आखिरी मीडिया जिम्मेदारी न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट है. वो 13 दिसंबर से बेंगलुरु में एनसीए से जुड़ेंगे. वो अंडर-19 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज में भी रहेंगे.’
कानिटकर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि एनसीए के कोच ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) या सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak) में से कोई एक अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हमने एनसीए की सभी कोचिंग नियुक्तियों को भी आखिरी रूप दे दिया है और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.’
सौरव गांगुली जाएंगे दक्षिण अफ्रीका
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2 जनवरी को होने वाले सालाना नेल्सन मंडेला डिनर के लिए इनवाइट किया है. कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामले को देखते हुए हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं.
एक्ट्रा नेट गेंदबाज जाएंगें दक्षिण अफ्रीका
भारत दक्षिण अफ्रीका में आगामी 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 20 खिलाड़ियों के साथ एक्ट्रा नेट गेंदबाजों को भी भेजेगा. इन 20 सदस्यों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो इस वक्त ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘उनमें से ज्यादातर तीसरे ए टेस्ट के बाद वापस आएंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी मेन टीम या नेट गेंदबाज के लिए चुने जाएंगे.