न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस मैच में वरुण चक्रवर्ती नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक अन्य खिलाड़ी ही ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने का असली हकदार था. बता दें कि भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-A मैच में खतरनाक टीम न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सभी 3 मैच जीतकर ग्रुप-A में टॉप किया है. अब टीम इंडिया का सामना 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली दावेदार
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती नहीं, बल्कि एक अन्य धाकड़ खिलाड़ी ‘मैन ऑफ द मैच’ का हकदार था. वरुण चक्रवर्ती के जलवे के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चमक फींकी पड़ गई. टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर के साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई. भारत को जीत दिलाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं चुना गया. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पूरी दुनिया को दिखाया कि आखिर क्यों वह भारत के बेस्ट मैच विनर्स में शुमार हैं.
टीम इंडिया को हार के मुंह से खींच निकाला
श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जब भारत का स्कोर 22/2 था तब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे. श्रेयस अय्यर ने एक छोर मजबूती के साथ संभाले रखा. टॉप तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारत की पारी को संभाला. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अक्षर पटेल ने 60 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर पिछली छह पारियों में अपना चौथा अर्धशतक बनाया.
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
श्रेयस अय्यर अगर नाजुक मौके पर 98 गेंदों में 79 रनों की पारी नहीं खेलते तो भारत की पारी 200 रन पर भी सिमट सकती थी. अगर तब वरुण चक्रवर्ती पांच विकेट लेते भी, तो भारत को जीत मिलने की कोई गारंटी नहीं थी. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 44 रनों ने हार और जीत का अंतर तय कर दिया. ऐसे में श्रेयस अय्यर को ‘मैन ऑफ द मैच’ का इनाम मिलना चाहिए था.