वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी कुछ हाथ नहीं लगा, ICC ने फोड़ी अख्तर की किस्मत, स्पीड गन को लेकर भयंकर विवाद

admin

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी कुछ हाथ नहीं लगा, ICC ने फोड़ी अख्तर की किस्मत, स्पीड गन को लेकर भयंकर विवाद



रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचान बनाने वाले सुपरफास्ट तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 23 साल पहले आज ही के दिन 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. शोएब अख्तर ने 27 अप्रैल को 2002 न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कीवी बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन के सामने 100.04mph (161kph) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. शोएब अख्तर की यह डिलीवरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई थी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी कुछ हाथ नहीं लगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 278/5 का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. न्यूजीलैंड टीम के रनचेज के दौरान शोएब अख्तर ने कीवी बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन को गेंदबाजी करते हुए 161 किमी प्रति घंटे (100.04 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी. इसके साथ ही शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास में 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
ICC ने फोड़ी अख्तर की किस्मत
शोएब अख्तर की इस उपलब्धि को लेकर विवाद भी हुआ, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनके इस रिकॉर्ड को आधिकारिक तौर पर स्वीकार करने से इनकार कर दिया. चूंकि मैच में इस्तेमाल की गई स्पीड गन सीरीज के स्पॉन्सर्स में से एक के द्वारा प्रदान की गई थी, इसलिए ICC ने इसे औपचारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में स्वीकार करने में अनिच्छा दिखाई.
स्पीड गन को लेकर भयंकर विवाद
पाकिस्तान और क्रिकेट जगत में शोएब अख्तर के फैंस इस बात से निराश थे. शोएब अख्तर ने खुद ICC के इस कदम पर ज्यादा हंगामा नहीं किया और कहा, ‘इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई स्पीड गन को मानता है या नहीं.’ शोएब अख्तर ने इस घटना के अगले ही साल क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी थी.
फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शोएब अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज 22 मार्च 2003 को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के दौरान फेंकी थी. शोएब अख्तर की यह गेंद 161.3 KMPH की गति की थी. इस बार वह आधिकारिक तौर पर 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज बन गए. शोएब अख्तर का 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है.
161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी
शोएब अख्तर ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बनाया था. शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के ओपनर निक नाइट को एक शानदार गुड-लेंथ गेंद फेंकी. इसके बाद स्पीड गन ने विशाल स्क्रीन पर कमाल का रिकॉर्ड दिखाया. इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित किया गया.



Source link