वर्ल्ड क्रिकेट में मचा तहलका, मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, चेन्नई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड

admin

वर्ल्ड क्रिकेट में मचा तहलका, मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, चेन्नई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड



IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत लगभग तय हो गई है. वहीं, बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी बीच बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मुश्फिकुर रहीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुश्फिकुर रहीम ने अपने हमवतन तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए ये  महारिकॉर्ड बनाया है. 
मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में मुश्फिकुर रहीम ने 13 रन बनाए थे. मुश्फिकुर रहीम ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया. मुश्फिकुर रहीम के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 15205 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मुश्फिकुर रहीम ने इस दौरान 20 शतक और 82 अर्धशतक ठोके हैं. बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 387 मैचों में 15,192 रन बनाए हैं. तमीम इकबाल ने इस दौरान 25 शतक और 94 अर्धशतक ठोके हैं.
शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 446 मैचों में 14 शतकों और 100 अर्धशतकों के साथ 14,701 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. वह वर्तमान में छह रन पर नाबाद हैं और रविवार को कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51*) के साथ अपनी पारी फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि वे मैच जीतने के लिए 515 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. पहली पारी में, भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को आठ रन पर आउट किया था. मुश्फिकुर रहीम दूसरी पारी में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने थे. दूसरी पारी में मुश्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर आउट हुए. 
बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 
1. मुश्फिकुर रहीम – 464* मैचों में 15205 रन 
2. तमीम इकबाल – 387 मैचों में 15192 रन 
3. शाकिब अल हसन – 446* मैचों में 14701 रन
4. महमूदुल्लाह रियाद – 420 मैचों में 10694 रन
5. लिटन दास – 224* मैचों में 7183 रन
भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का टारगेट
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा है. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 119 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 109 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन स्टंप तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन बनाकर नाबाद हैं. शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत मैच में 357 रन आगे है और उसे जीत के लिए अब सिर्फ 6 विकेट की दरकार है.



Source link