वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया महारिकॉर्ड, भारत भी इस खास लिस्ट में शामिल

admin

alt



ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. वनडे वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक नया इतिहास बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम को 309 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. 309 रनों के बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया महारिकॉर्डवर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम दर्ज था. ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2015 को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत का नाम आता है. भारत ने मार्च 2007 को वर्ल्ड कप में बरमूडा को 257 रनों से हराया था. साउथ अफ्रीका ने भी 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को इतने ही रनों के बड़े अंतर से हराया था. 
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स – ऑस्ट्रेलिया 309 रनों से जीता (2023 वर्ल्ड कप)
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – ऑस्ट्रेलिया 275 रनों से जीता (2015 वर्ल्ड कप)
3. भारत बनाम बरमूडा – भारत 257 रनों से जीता (2007 वर्ल्ड कप)
4. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – साउथ अफ्रीका 257 रनों से जीता (2015 वर्ल्ड कप)
5. ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया – ऑस्ट्रेलिया 256 रनों से जीता (2003 वर्ल्ड कप)
ODI की दूसरी सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया की 309 रनों के बड़े अंतर से यह जीत वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने जनवरी 2023 में तिरुवनन्तपुरम में खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से रौंदा था. 
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
1. भारत बनाम श्रीलंका – भारत 317 रनों से जीता (2023)
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स – ऑस्ट्रेलिया 309 रनों से जीता (2023)
3. जिम्बाब्वे बनाम यूएई – जिम्बाब्वे 304 रनों से जीता (2023)
4. न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड – न्यूजीलैंड 290 रनों से जीता (2008)
5. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – ऑस्ट्रेलिया 275 रनों से जीता (2015)



Source link