Unbreakable Record of Cricket: मॉडर्न डे क्रिकेट में इतिहास के कई रिकॉर्ड बढ़ते दिनों के साथ ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. फिर बात चाहे बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. लेकिन हम बात करने जा रहे हैं वर्ल्ड कप में बने ऐसे रिकॉर्ड की जो 16 साल से एक पुराने किले की तरह जमा हुआ है. उस दौर में एक ऐसा गेंदबाज हुआ जिसकी दहशत वर्ल्ड कप में देखने को मिलती थी. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा की, जो वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए नाइटमेयर साबित हए.
11 साल का इंटरनेशनल करियर
ग्लेन मैक्ग्रा का इंटरनेशनल करियर 11 साल तक चला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को नंबर-1 बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम में अपना डेब्यू किया था. इस साल मैक्ग्रा कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए लेकिन अगले वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्लेबाजों में अपनी दहशत पैदा कर दी थी. साल 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मैच में 18 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था. उनका करियर 1996 से लेकर 2007 तक चला.
ये भी पढ़ें.. W, W, W, W, W.. अटूट रिकॉर्ड: एक ही ओवर में पंजा खोलने वाला घातक गेंदबाज, बेताज बादशाह से कांप रहे थे बल्लेबाज
वर्ल्ड कप में बना डाला महारिकॉर्ड
ग्लेन मैक्ग्रा ने 11 साल के करियर में कुल 3 वनडे वर्ल्ड कप खेले, जिसमें ऐसा रिकॉर्ड कायम कायम कर दिया जो आज भी कायम है. उन्होंने 39 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 71 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया. 1996 के बाद हर वर्ल्ड कप में मैक्ग्रा का खौफ बल्लेबाजों में साफ झलकता दिखाई देता था.
दूसरे नंबर पर मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन दुनिया के टॉप गेंदबाजों में एक रहे. उनके रिकॉर्ड्स की तूती आज भी बोलती नजर आती है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेल लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन का नाम दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 40 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 68 विकेट झटके थे.