‘वर्ल्ड कप’ जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने इतनी बड़ी रकम देने का किया ऐलान| Hindi News

admin

Share



Team India: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है, क्योंकि टीम ने यहां जेबी मार्क्‍स ओवल में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, क्योंकि हमारी युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है. युवा खिलाड़ियों ने बिना डरे अपने साहस का परिचय दिया है.’
‘वर्ल्ड कप’ जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला वैश्विक खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट् किया, ‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और वर्ल्ड कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर बढ़ाया दिया है. मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’
BCCI ने इतनी बड़ी रकम देने का किया ऐलान
शेफाली की टीम ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ कुछ शानदार फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर ऑलआउट कर दिया. तेज गेंदबाज तीतस साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा अपनी लाइन और लेंथ में सटीक थीं और उन्हें पर्याप्त मदद मिली. उन्होंने दो-दो विकेट लिए. जबकि शेफाली, बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने दबदबे वाली गेंदबाजी में एक-एक विकेट हासिल किया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान 
इसके बाद 69 रनों का पीछा करते हुए धीमी पिच और सहायक स्पिनरों पर भारत ने पहले चार ओवरों में शेफाली और श्वेता सहरावत को खो दिया. लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी तृषा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा 14 ओवर में पूरा किया और भारत को महिला क्रिकेट में उसका पहला वर्ल्ड कप खिताब दिलाया.
जश्न की मांग
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है.’ (Source Credit – IANS)



Source link