Babar Azam: भारत की मेजबानी में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. एक तरफ बाकी टीमें खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ खेलने उतरेंगी तो वहीं, भारत के पास एक बार फिर 2011 के बाद अपने घर में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके पीछे की वजह क्या है. आइए जानते हैं.
इस टीम के कप्तान को पुलिस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही समय बचा है. इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हें पंजाब पुलिस ने पकड़ा है. पंजाब मोटरवे पुलिस ने बाबर आजम को ओवरस्पीड वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा है. बाबर पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें यह पहली बार नहीं है कि बाबर आजम को पुलिस ने रोका है. इस साल की शुरुआत में भी वैध नंबर प्लेट न होने के कारण पुलिस ने उन्हें रोका था और उनपर जुर्माना भी लगाया गया था.
पाकिस्तान टीम को भारत आने के लिए मिला वीजा
पाकिस्तान टीम को भारत आने के लिए वीजा भी मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम 27 सितंबर को भारत आएगी. पाकिस्तान टीम मुख्य मुकाबलों से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने वाली है. टीम हैदराबाद में 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी जबकि दूसरा अभ्यास मैच भी इसी मैदान पर खेला जाने वाला है.
एशिया कप में नहीं चला बाबर का बल्ला
पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में खामोश रहा. नेपाल के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो बाकी टीमों के खिलाफ वह बिल्कुल भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 17, 10 और 29 रन बनाए. हालांकि, एशिया कप की शुरुआत में उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रन की बड़ी पारी खेली थी. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आगमी वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.