Team Announced News: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपने टॉप-18 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2023 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने जिन 18 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, उसमें से टॉप-15 प्लेयर्स 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलानऑस्ट्रेलिया ने अभी 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपने टॉप-18 प्लेयर्स के प्रिलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स ने चौंकाते हुए अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर आरोन हार्डी का सेलेक्शन किया है. मार्नस लाबुशेन को 2023 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया है. 2023 वर्ल्ड कप के लिए पैट कमिंस ही ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान होंगे.
रातों-रात इन प्लेयर्स की खुली किस्मत
2023 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर भरोसा दिखते हुए उन्हें टॉप-18 खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट में पैट कमिंस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को रखा है. भारत के हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाज रखे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा.
मैच स्थल
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल हैं.