अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: हिन्दू वैदिक पंचांग के अनुसार 17 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र है. पुनर्वसु नक्षत्र शुक्र का नक्षत्र है और वृषभ राशि का स्वामी भी. इसलिए आज का दिन भाग्य, धन और यात्रा के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इसके साथ ही आज आपके लव लाइफ में खुशहाली भी बनी रहेगी. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार (17 दिसम्बर) का दिन कैसा रहने वाला है.
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है, जो भाग्य भाव में मकर के साथ बैठा हुआ है. इसके साथ ही भाग्य भाव का स्वामी कर्म भाव में बैठकर केंद्र और त्रिकोण का सम्बंध बना रहा है. जिससे कारण आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा और सुखद रहने वाला है.
किसी प्रोजेक्ट को कर सकतें है तैयार
आज के दिन आप खरीदारी कर सकते हैं. खरीदारी के लिहाज से आज का दिन आपके लिए काफी उत्तम है. इसके अलावा आज आप अपने किसी नए काम की प्लानिंग भी कर सकते हैं . उसके लिए आप प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं . इस लिहाज से भी आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए अति उत्तम रहेगा. इन सब के अलावा आप किसी यात्रा के लिए यदि प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज आप उसे फाइनल कर सकते हैं.
लव लाइफ में रहेगी खुशहाली
इसके अलावा ग्रहों की चाल ऐसा संकेत कर रही है कि आज वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में भी आज दिन खुशहाली आएगी. यदि आप शादीशुदा हैं तो आज आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, क्योंकि सूर्य ग्रह आपके परिवार भाव को सीधे तौर पर देख रहा है. यदि आपके परिवारिक पुराने झगड़े पहले से चले आ रहे हैं, तो आज उसमें भी समझौता हो सकता है.
इन रंगों का करें प्रयोग
आज आप के लिए शुभ अंक 2 है.इसके अलावा यदि आज आप गुलाबी या क्रीम रंग के कपड़ो का प्रयोग करते है तो ये आपके भाग्य में चार चांद लगाएगा.इसके साथ ही आपको ऑफिस में बॉस से सहयोग भी मिलेगा.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:19 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.